सलमान खान ने ‘सिकंदर’ फिल्म की शूटिंग शुरू की

सलमान खान ने ‘सिकंदर’ फिल्म की शूटिंग शुरू की

  •  
  • Publish Date - June 19, 2024 / 01:31 PM IST,
    Updated On - June 19, 2024 / 01:31 PM IST

नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) अभिनेता सलमाल खान ने बुधवार को कहा कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग शुरू कर दी है।

सलमान इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे। ‘गजनी’ और ‘हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’ से प्रसिद्ध हुए एआर मुरुगदॉस फिल्म का निर्देशन करेंगे।

अगले साल ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म का निर्माण साजिद नाडियावाला के बैनर नाडियाडवाल ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाएगा। फिल्म में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी दिखाई देंगी।

सलमान ने इंस्टाग्राम पर नाडियाडवाला और मुरुगदॉस के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘टीम सिकंदर के साथ ईद 2025 का बेसब्री से इंतजार है। एआर मुरुगदॉस द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सिकंदर’ 2025 में ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी’’

नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर तस्वीर साझा की।

उसने लिखा, ‘‘सिकंदर की तिकड़ी। सीधे फिल्म के सेट से।’’

सलमान की पिछली बड़ी फिल्म 2023 में आई ‘टाइगर- 3’ और रश्मिका की पिछली बड़ी फिल्म उसी वर्ष आई रश्मिका की ‘एनिमल’ थी।

भाषा यासिर वैभव

वैभव