Salman Khan's lawyer receives death threats from Lawrence Bishnoi gang

सलमान खान के बाद अब वकील को मिली जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने भेजा लेटर

सलमान खान के बाद अब वकील को मिली जान से मारने की धमकी! Salman Khan's lawyer receives death threats from Lawrence Bishnoi gang

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : July 6, 2022/10:09 pm IST

जोधपुर:  Threats to kill Salman Khan’s lawyer: काला हिरण शिकार के मामले में अभिनेता सलमान खान का प्रतिनिधित्व कर रहे एक वकील ने दावा किया है कि उन्हें (वकील को) लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस ने हस्तीमल सारस्वत को मिले धमकी भरे पत्र की सत्यता का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है और उनकी सुरक्षा के लिए एक पुलिसकर्मी को तैनात किया है।

Read More: नूपुर शर्मा के समर्थन में ‘वॉट्सऐप स्टेटस’ लगाने पर वकील को मिली जान से मारने की धमकी 

Threats to kill Salman Khan’s lawyer: बिश्नोई, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में आरोपी है और वर्तमान में पंजाब पुलिस की हिरासत में है। पूर्व में गैंगस्टर काला हिरण का शिकार करने को लेकर सलमान खान की हत्या करने की धमकी दे चुका है। उल्लेखनीय है कि बिश्नोई समुदाय इस जंतु को पवित्र मानता है। सारस्वत ने पुलिस में दी गई गई अपनी शिकायत में कहा कि धमकी भरा पत्र तीन जुलाई को उच्च न्यायालय के जुबली चैम्बर के दरवाजे पर पाया गया था। चैम्बर में वकीलों के कार्यालय हैं।

Read More: किशोरी की गोली मारकर हत्या, घर में अकेली सोयी हुई थी, तभी… 

Threats to kill Salman Khan’s lawyer: शिकायत में कहा गया है कि पत्र में लॉरेंस बिश्नोई और उसके सहयोगी गोल्डी बराड़ के संक्षिप्त नाम हैं। पत्र में कहा गया है कि वकील का हश्र भी मूसेवाला जैसा होगा और ‘दुश्मन का दोस्त उनका पहला दुश्मन है’। महामंदिर पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी लेख राज सिहाग ने कहा, ‘‘पत्र को सारस्वत के सहायक जितेंद्र प्रसाद ने पाया और उन्होंने फौरन वकील को इस बारे में सूचना दी। लेकिन चूंकि वह (सारस्वत) भारत से बाहर थे, इसलिए उन्होंने विषय की सूचना पुलिस आयुक्त को दी। इसके बाद, बुधवार को एक प्राथमिकी दर्ज की गई।’’ सिहाग ने कहा, ‘‘हम पत्र की सत्यता की जांच कर रहे हैं और धमकी के मद्देनजर सारस्वत को सुरक्षा मुहैया कराई है। ’’

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers