Sam Pitroda on Rahul Gandhi
ब्रेकिंग
लोकसभा चुनाव पर मंत्री केदार कश्यप का बयान
बीजेपी सभी 11 की 11 सीटे जीतेगी,
कांग्रेस नेता टिकट कट जाने पर ख़ुशी मना रहे थे
जनता ने इन्हे 5 सालों तक नचाते देखा
इस चुनाव में जनता ने इन्हें नचा दिया है
खुद भूपेश बघेल अपनी हार के बहाने ढूंढ रहे है
बिग ब्रेकिंग
सैम पित्रोदा ने दिया इस्तीफा...
जयराम रमेश ने ट्वीट कर जानकारी दी...
श्री सैम पित्रोदा ने अपनी मर्ज़ी से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने का फ़ैसला किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है।
Mr. Sam Pitroda has decided to step down as Chairman of the Indian Overseas Congress of his own accord. The Congress President has accepted his decision.
ब्रेकिंग
लोकसभा चुनाव पर मंत्री केदार कश्यप का बयान
बीजेपी सभी 11 की 11 सीटे जीतेगी,
कांग्रेस नेता टिकट कट जाने पर ख़ुशी मना रहे थे
जनता ने इन्हे 5 सालों तक नचाते देखा
इस चुनाव में जनता ने इन्हें नचा दिया है
खुद भूपेश बघेल अपनी हार के बहाने ढूंढ रहे है
ब्रेकिंग
सैम पित्रोदा के बयान पर मंत्री केदार कश्यप का हमला
सैम पित्रोदा से ज्यादा समझदार तो कुएं का मेंढक होता है
कांग्रेस को इन्हे बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए
पित्रोदा को न देश की समझ, न संस्कृति की
खुद सैम पित्रोदा किस देश की तरह दिखते हैं, बताएं
कौन कौनसे कांग्रेसी किसकी तरह दिखते हैं, ये भी बता दें
बैतूल के चार मतदान केंद्रों पर होगा दोबारा मतदान...
भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किया शेड्यूल...
बैतूल संसदीय क्षेत्र में मुलताई विधानसभा के 4 मतदान केंद्रों पर 10 मई को पुनर्मतदान होगा...
मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग...
बैतूल में ईवीएम ले जा रही गाड़ी में लगी थी आग...
कुछ EVM मशीनों को नुकसान पहुँचने के कारण री पोलिंग का लिया गया फैसला...
अंबिकापुर- पूर्व मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान
नारायण चंदेल के बयान पर बोले
दम्भ, घमंड सिर्फ गलत फहमी
देश का पैसा किसी पार्टी का पैसा नहीं
देश का धन राजनैतिक दल देश के संचालन में करते है
देश का पैसा बीजेपी, कांग्रेस किसी राजनैतिक दल का नहीं
यदि कांग्रेस को देश के संचालन का मौका मिला
तो बेहतर से बेहतर संचालन करेंगे
पुणे: महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा, "शरद पवार की पार्टी के सारे उम्मीदवार हार रहे हैं। खुद सुप्रिया सुले भी हार रही हैं। शरद पवार की पार्टी का इतिहास भी यही रहा है कि जब भी उनकी पार्टी हारने वाली होती है तो वह ऐसे बयान देते हैं।"
अमेठी: केंद्रीय मंत्री व अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा, "वे(सैम पित्रौदा) जीवन भर गांधी परिवार के सलाहकार रहे हैं। सलाह कोई पत्र देकर नहीं दी जाती है, जीवन भर साथ रह कर दी जाती है। वे(राहुल गांधी) स्वयं उन्हें(सैम पित्रौदा) अंकल कहते हैं ना। अंकल कहते हैं तो मतलब रिश्ता है। रिश्ता कहां तोड़ा गांधी परिवार ने?"
उज्जैन: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "कांग्रेस लगातार भारतीय लोगों को अपमानित करने में तुली हुई है। बची-कुची कसर सैम पित्रौदा ने चमड़ी के आधार पर भारतवासियों को बांटने का प्रयास करके पूरी कर दी। चलते चुनाव में इस प्रकार की टिप्पणी करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है... पूरी कांग्रेस और राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए..."
सैम पित्रोदा ने अपनी मर्जी से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटने का फैसला किया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कहना है, ''कांग्रेस अध्यक्ष ने उनका फैसला स्वीकार कर लिया है.''
रेवाड़ी: 3 निर्दलीय विधायकों द्वारा कांग्रेस को समर्थन देने पर रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "हरियाणा में भाजपा की सरकार आज अल्पमत में आ चुकी है। जब ये गठबंधन टूटा था उसके बाद इन्होंने(भाजपा) राज्यपाल के पास जाकर 48 विधायकों की लिस्ट दी थी। 48 में से 2 विधायक, रणजीत सिंह चौटाला और मनोहर लाल खट्टर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, उन्होंने इस्तीफा दे दिया है... इनका(भाजपा) आंकड़ा आज केवल 42 का रह गया है। नायब सिंह की सरकार को सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए और निष्पक्षता से राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर फिर से चुनाव होने चाहिए..."
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "राहुल गांधी देश के शहजादे हैं, उन्हें जो स्क्रिप्ट मिलती है वह उसी पर अपना व्याख्यान देते हैं। यही हाल हमारे बिहार में भी है, इन्होंने(तेजस्वी यादव) भी 100 लोगों की टीम बनाई है। ये दोनों प्रधानमंत्री से नीचे तो बोलते ही नहीं है, ये खुद को प्रधानमंत्री से ऊपर मानते हैं। तेजस्वी यादव को बिहार के लोगों की भी बात करनी चाहिए, वे सीधे देश और प्रधानमंत्री की बात करते हैं। वहीं राहुल गांधी सीधे अंतर्राष्ट्रीय बात करेंगे... एक देश का तो एक बिहार का मज़ाक बना रहे हैं।"
उज्जैन, मध्य प्रदेश: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान पर भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, "सैम पित्रोदा को भारतीयों के साथ नस्लीय भेदभाव संबंधी वाले बयान के लिए धन्यवाद जिसकी वजह से कांग्रेस पार्टी का अंतर्निहित साम्राज्यवादी और औपनिवेशिक DNA एक बार फिर सामने आ गया है। भारत और भारतीयों के बारे में ऐसा ही दृष्टिकोण पहले विंस्टन चर्चिल द्वारा रखा गया था जो अपनी भारत विरोधी और नस्लवादी मानसिकता के लिए जाने जाते थे... कांग्रेस और सैम पित्रोदा का बयान उस साम्राज्यवादी दृष्टिकोण से कैसे अलग है जिसे विंस्टन चर्चिल ने एक सदी पहले अपनाया था? कांग्रेस पार्टी की स्थापना अंग्रेजों द्वारा की गई थी, आज भी कांग्रेस का नेतृत्व इटली के लोग कर रहे हैं... इसका भारतीय संस्कृति और भारतीय मूल से कोई लेना-देना नहीं है। यह उस 'टुकड़े-टुकड़े' मानसिकता को भी उजागर करता है जिसकी कांग्रेस हमेशा वकालत करती रही है। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि कन्हैया कुमार जैसे व्यक्ति को अब पार्टी में जगह मिल गई है और टिकट मिल गया है... ऐसी टिप्पणियां भारत में गृह युद्ध भड़का सकती हैं..."
शिलांग: मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने सैम पित्रोदा के बयान पर कहा, "यह टिप्पणी वास्तव में बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, इससे उत्तर पूर्व और देश के अन्य हिस्सों के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। हमने पिछले दशकों में उत्तर पूर्व के लोगों के खिलाफ विभिन्न प्रकार के नस्लीय भेदभाव का अनुभव देखा है। हमें लगा कि हम अब उससे आगे निकल गए हैं, लेकिन जब हम कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को ऐसी अपमानजनक भाषा बोलते हुए सुनते हैं, तो यह वास्तव में हमारे लोगों की भावनाओं को आहत करता है और इसलिए वे चाहे जो भी कहें, चाहे उन्होंने किसी भी संदर्भ में बात की हो यह ठीक नहीं है। हमारा देश एक विविध देश है और देश का सिद्धांत हमारे लोगों की विविधता पर आधारित है चाहे वह संस्कृति में हो या रंग-रूप में... यही वह है जो भारत को वह बनाता है जो वह है..."
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...सूर्य भगवान का पश्चिम से उगना, रेगिस्तान में मछली मारना, आसमान में पेड़ लगाना और भाजपा के नेताओं से मुद्दे और काम की बात सुनना असंभव है। इन्हें बताना चाहिए कि PM मोदी ने कितनी नौकरियां दी... इनके मुंह से कभी गलती से भी आपने शिक्षा और चिकित्सा की बात सुनी है?... ये हिंदू, मंदिर-मस्जिद, पाकिस्तान, कश्मीर करते हैं। भाजपा से सिर्फ बेकार की बातें सुनने को मिलती हैं..."
हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश: सैम पित्रोदा के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "एक बार फिर कांग्रेस का असली चेहरा देश के सामने आया है। जो जातिवाद, क्षेत्रवाद पर राजनीति करती है... जातिवाद पर इस तरह की टिप्पणी... ये किस तरह की सोच है?... जब ये लोग पीएम मोदी के विकास का मुकाबला नहीं कर पाए, पीएम मोदी की ईमानदारी का मुकाबला नहीं कर पाए, पीएम मोदी के बढ़ते कद और भारत के मान-सम्मान को पचा नहीं पाए...तब ये इन 'औछे हथकंडों' और बयानों पर उतर आए हैं... जहां-जहां कांग्रेस के लोग आए हैं वहां-वहां SC-ST और OBC का आरक्षण छीनने का काम कांग्रेस ने किया है... "
#WATCH विश्व बंधु भारत पर गार्गी कॉलेज में एक संबोधन के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "...एक संसद प्रस्ताव है, और देश का हर राजनीतिक दल यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि POK जो भारत का हिस्सा है, भारत में वापस आ जाए..." pic.twitter.com/y0Yeg5Y42h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2024
ओडिशा: केंद्रीय मंत्री और संबलपुर से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान ने देवगढ़ जिले के रीमल में पदयात्रा की।
#WATCH ओडिशा: केंद्रीय मंत्री और संबलपुर से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान ने देवगढ़ जिले के रीमल में पदयात्रा की।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/QWCMK6J5AK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2024
कालाहांडी, ओडिशा: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "लोगों में भारी उत्साह है, ओडिशा में परिवर्तन की आंधी दिख रही है... जनता जान चुकी है कि BJP और BJD एक सिक्के के दो पहलू हैं, दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं... इसलिए कांग्रेस का यहां दबदबा है और यहां कांग्रेस की सरकार बनेगी।"
#WATCH कालाहांडी, ओडिशा: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "लोगों में भारी उत्साह है, ओडिशा में परिवर्तन की आंधी दिख रही है... जनता जान चुकी है कि BJP और BJD एक सिक्के के दो पहलू हैं, दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं... इसलिए कांग्रेस का यहां दबदबा है और… pic.twitter.com/Wsj8ivXFZ1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2024
कोलकाता: TMC नेता कुणाल घोष ने PM मोदी की टिप्पणी पर कहा, "रोटी, कपड़ा और मकान के मुद्दे से वे हटना चाहते हैं क्योंकि यह उनकी नाकामी है इसलिए वे गैर मुद्दे उठा रहे हैं... ऐसा लगता है कि उनके(PM मोदी) दोस्त भी गैर भाजपा पार्टियों के साथ हाथ मिलाने की कोशिश कर रहे हैं और यह उन्हें पता चल गया है इसलिए वे जल रहे हैं..."
#WATCH कोलकाता: TMC नेता कुणाल घोष ने PM मोदी की टिप्पणी पर कहा, "रोटी, कपड़ा और मकान के मुद्दे से वे हटना चाहते हैं क्योंकि यह उनकी नाकामी है इसलिए वे गैर मुद्दे उठा रहे हैं... ऐसा लगता है कि उनके(PM मोदी) दोस्त भी गैर भाजपा पार्टियों के साथ हाथ मिलाने की कोशिश कर रहे हैं और यह… https://t.co/Y7upTdYW1D pic.twitter.com/tBokqtTQRM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2024
बिलासपुर-
परिवार के साथ कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठा ग्रामीण
पारिवारिक झगड़े में कार्रवाई की कर रहा मांग
पिता और भाई पर मारपीट का आरोप
कार्रवाई नहीं होने से नाराज है ग्रामीण
बिल्हा के केसला का रहने वाला है ग्रामीण
मामले में बिल्हा पुलिस ने किया है FIR दर्ज
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान पर कहा, "...दक्षिण भारतीय लोगों को अफ्रीकन बताना ठीक नहीं है... उत्तर-पूर्वी भारत के लोग चीन के लोगों की तरह दिखते हैं, ऐसी बात करना भी ठीक नहीं है... सैम पित्रोदा उल्टी-सीधी बात करने वाले हैं। कांग्रेस को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और उन्हें इंडियन ओवरसीज अध्यक्ष के पद से भी हटाना चाहिए... ये भारत का अपमान है..."
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान पर कहा, "...दक्षिण भारतीय लोगों को अफ्रीकन बताना ठीक नहीं है... उत्तर-पूर्वी भारत के लोग चीन के लोगों की तरह दिखते हैं, ऐसी बात करना भी ठीक नहीं है... सैम पित्रोदा उल्टी-सीधी बात… pic.twitter.com/qKEFXo6hWa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2024
रायपुर-
तीसरे चरण के लोस चुनाव का अंतिम वोट प्रतिशत जारी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जारी किए आंकड़े
सरगुजा में सबसे ज्यादा 79.89 फीसदी वोट पड़े
जांजगीर-चांपा में सबसे कम 67.56 फीसदी वोटिंग
रायगढ़ सीट में 78.85 प्रतिशत वोटिंग
कोरबा सीट में 75.63 फीसदी वोटिंग
बिलासपुर सीट में 64.77 फीसदी वोटिंग
दुर्ग लोकसभा सीट के लिए 73.68 फीसदी वोटिंग
रायपुर लोकसभा सीट में 66.82 फीसदी हुई वोटिंग
हैदराबाद के बाचूपल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरा
घटना में जांजगीर जिले के 3 मजदूरों की मौत
घटना पर CM विष्णु देव साय ने दुख जताया
CM साय ने जांजगीर जिला प्रशासन को दिए निर्देश
हैदराबाद के स्थानीय प्रशासन से सामंजस्य बनाने के दिए निर्देश
मृतकों के परिजनों के बारे में जानकारी जुटाने के निर्देश
दौसा, राजस्थान: वाराणसी-लखनऊ-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन से तकनीकी खामी की वजह से धुआं निकलता देखा गया।
#WATCH दौसा, राजस्थान: वाराणसी-लखनऊ-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन से तकनीकी खामी की वजह से धुआं निकलता देखा गया। pic.twitter.com/mn6yeSgVpj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2024
इंदौर : नोटा के प्रचार प्रसार को लेकर भाजपा कांग्रेस ने मैदान संभाला
कांग्रेस लगा रही नोटा के पोस्टर, तो वही बीजेपी नेता हटवा रहे पोस्टर
भाजपा नेत्री का ऑटो से नोटा का पोस्टर फाड़ते वीडियो आया सामने
भाजपा पार्षद संध्या यादव ने फाड़ा ऑटो पर लगा नोटा का पोस्टर
आज से कांग्रेस ने किया है गाड़ियों पर नोटा के पोस्टर लगाने का अभियान शुरु
शहडोल-
ASI महेंद्र बागरी हत्याकांड में बड़ा एक्शन
2 पुलिस आरक्षक लाइन अटैच
आरक्षक मालिकंठ और अहमद रजा लाइन अटैच
TI के बाद 2 पुलिस आरक्षकों पर गिरी गाज
एसपी कुमार प्रतीक ने किया लाइन अटैच
ब्यौहारी थाने में पदस्थ थे दोनों आरक्षक
रेत माफिया से सांठगांठ के आरोप में हुई कार्रवाई
रेत माफिया ने ASI की ट्रैक्टर से कुचलकर की था हत्या
भोपाल.....
सैम पित्रोदा पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का बड़ा बयान....
उमा भारती ने X पर लिखा...
सैम पित्रोदा का दिमाग कई टुकड़ों में बटा हुआ है..
उन्होंने कांग्रेस को भी एक छोटे टुकड़े में बदल दिया है...
और अब वह टुकड़ा भी इस चुनाव में मोदी जी की आंधी में उड़ जाएगा....
वारंगल-तेलंगाना
पीएम नरेंद्र मोदी ने सैम पित्रोदा के बयान पर राहुल को घेरा
शहजादे आपको जवाब देना पड़ेगा: PM मोदी
मेरा देश त्वचा के रंग के आधार पर अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा : PM मोदी
मेरे देशवासियों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा : PM मोदी
मोदी भी इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे: PM मोदी
रायपुर बड़ी खबर
कल जारी होंगे 10वीं 12वीं के नतीजे
कल दोपहर 12.30 बजे जारी होंगे नतीजे
माशिमं के सभा गृह में जारी किए जाएंगे परिणाम
माशिमं अध्यक्ष रेणु पिल्ले घोषित करेगी परिणाम
अचार संहिता की वजह से इस बार शामिल नहीं होंगे शिक्षा मंत्री
माशिमं सचिव पुष्पा साहू ने दी जानकारी
चरण दास महंत के बयान पर बोली सरोज पांडेय
महंत जी की बातों पर तरस आता है
भाजपा ने अपने हर कार्यकर्ताओं को शेर बनाया है
महंत जी ने अपने कार्यकर्ताओं को पैर छूने, दरी बिछाने और पीछे चलने के लिए बनाया है
मैं कुछ भी बोलूंगी तो विवाद बढ़ेगा
, महंत जी खुद विवेक से सोचे की उन्हें किस तरह की भाषा बोलने चाहिए
तेलंगाना के वारंगल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''मैं आज एक गंभीर सवाल पूछना चाहता हूं...मुझे आज बहुत गुस्सा आ रहा है, अगर कोई मुझे गाली देता है तो मैं सह सकता हूं लेकिन 'शहजादा' के इस दार्शनिक ने इतना बड़ा जवाब दे दिया है गाली जिसने मुझे गुस्से से भर दिया है। क्या देश के लोगों की क्षमता त्वचा के रंग से तय होगी? 'शहजादा' को यह अधिकार किसने दिया?. संविधान को सिर पर रखकर नाचने वाले लोग इस आधार पर मेरे देशवासियों का अपमान कर रहे हैं उनकी त्वचा के रंग का..."
#WATCH | Addressing a public gathering in Warangal, Telangana, PM Modi says "I want to ask a serious question today...I am very angry today, if someone abuses me I can take it but this philosopher of 'Shehzada' has given such a big abuse that has filled me with anger. Will the… pic.twitter.com/tnEbj8Ex2K
— ANI (@ANI) May 8, 2024
INDIA Live News & Updates 8th May 2024: Sam Pitroda resigns from Congress अपने बयानों के बाद विवादों में घिरे सैम पित्रोदा ने ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया गया है। जानकारी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर इसकी जानकारी दी है। कांग्रेस नेता ने एक्स पर लिखा पर लिखा कि सैम पित्रोदा ने अपनी मर्ज़ी से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने का फ़ैसला किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है।
"Mr. Sam Pitroda has decided to step down as Chairman of the Indian Overseas Congress of his own accord. The Congress President has accepted his decision," says Congress leader Jairam Ramesh. pic.twitter.com/XgAxe2dCQC
— ANI (@ANI) May 8, 2024
INDIA Live News & Updates 8th May 2024: अन्नामय्या, आंध्र प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आंध्र प्रदेश की जनता ने बड़ी उम्मीदों के साथ YSR कांग्रेस सरकार बनाई लेकिन इन्होंने यहां गरीबों का नहीं माफियाओं का विकास किया। YSR कांग्रेस के मंत्री यहां कैसे गुंडागर्दी करते हैं, राउडी राज चलाते हैं वह सबके सामने है… लेकिन YSR कांग्रेस सरकार जाने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। NDA सरकार यहां के हर माफिया का इलाज करेगी।”
#WATCH अन्नामय्या, आंध्र प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आंध्र प्रदेश की जनता ने बड़ी उम्मीदों के साथ YSR कांग्रेस सरकार बनाई लेकिन इन्होंने यहां गरीबों का नहीं माफियाओं का विकास किया। YSR कांग्रेस के मंत्री यहां कैसे गुंडागर्दी करते हैं, राउडी राज चलाते हैं वह सबके… pic.twitter.com/lQ5FoP4Dj1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2024
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “आज उन्होंने (पीएम नरेंद्र मोदी) कहा- “राहुल जी अडानी-अंबानी का नाम नहीं ले रहे हैं।” लेकिन राहुल जी हर दिन अडानी-अंबानी की बात करते हैं। उनके बारे में सच्चाई जनता के सामने रखते हैं। हर दिन हम आपको बताते हैं कि उनकी (भाजपा) बड़े उद्योगपतियों के साथ सांठगांठ है। उन्होंने अपने दोस्तों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए, किसान आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन उनका कर्ज माफ नहीं किया गया बंद….”
#WATCH | Congress leader Priyanka Gandhi Vadra addresses a public meeting in Uttar Pradesh’s Raebareli she says, “Today he (PM Narendra Modi) said- “Rahul ji is not taking Adani-Ambani names.” But Rahul ji talks about Adani-Ambani every day, he puts the truth about them before… pic.twitter.com/uorAZF51JR
— ANI (@ANI) May 8, 2024
INDIA Live News & Updates 8th May 2024: छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में मंगलवार 7 मई को छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ। प्रदेश की सात लोकसभा सीटों को देखें तो रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में कुल 71.02 प्रतिशत मतदान हुआ है। बीजापुर में सबसे कम और रायगढ़ में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है। सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ। इस दौरान जो भी कतार में लगे थे, वो रात 7 बजे तक वोटिंग किये। प्रदेश की जनता ने कुल 168 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया। भीषण गर्मी में भी मतदान को लेकर भारी उत्साह दिखा।
ब्रेकिंग
लोकसभा चुनाव पर मंत्री केदार कश्यप का बयान
बीजेपी सभी 11 की 11 सीटे जीतेगी,
कांग्रेस नेता टिकट कट जाने पर ख़ुशी मना रहे थे
जनता ने इन्हे 5 सालों तक नचाते देखा
इस चुनाव में जनता ने इन्हें नचा दिया है
खुद भूपेश बघेल अपनी हार के बहाने ढूंढ रहे है
बिग ब्रेकिंग
सैम पित्रोदा ने दिया इस्तीफा...
जयराम रमेश ने ट्वीट कर जानकारी दी...
श्री सैम पित्रोदा ने अपनी मर्ज़ी से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने का फ़ैसला किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है।
Mr. Sam Pitroda has decided to step down as Chairman of the Indian Overseas Congress of his own accord. The Congress President has accepted his decision.
ब्रेकिंग
लोकसभा चुनाव पर मंत्री केदार कश्यप का बयान
बीजेपी सभी 11 की 11 सीटे जीतेगी,
कांग्रेस नेता टिकट कट जाने पर ख़ुशी मना रहे थे
जनता ने इन्हे 5 सालों तक नचाते देखा
इस चुनाव में जनता ने इन्हें नचा दिया है
खुद भूपेश बघेल अपनी हार के बहाने ढूंढ रहे है
ब्रेकिंग
सैम पित्रोदा के बयान पर मंत्री केदार कश्यप का हमला
सैम पित्रोदा से ज्यादा समझदार तो कुएं का मेंढक होता है
कांग्रेस को इन्हे बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए
पित्रोदा को न देश की समझ, न संस्कृति की
खुद सैम पित्रोदा किस देश की तरह दिखते हैं, बताएं
कौन कौनसे कांग्रेसी किसकी तरह दिखते हैं, ये भी बता दें
बैतूल के चार मतदान केंद्रों पर होगा दोबारा मतदान...
भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किया शेड्यूल...
बैतूल संसदीय क्षेत्र में मुलताई विधानसभा के 4 मतदान केंद्रों पर 10 मई को पुनर्मतदान होगा...
मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग...
बैतूल में ईवीएम ले जा रही गाड़ी में लगी थी आग...
कुछ EVM मशीनों को नुकसान पहुँचने के कारण री पोलिंग का लिया गया फैसला...
अंबिकापुर- पूर्व मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान
नारायण चंदेल के बयान पर बोले
दम्भ, घमंड सिर्फ गलत फहमी
देश का पैसा किसी पार्टी का पैसा नहीं
देश का धन राजनैतिक दल देश के संचालन में करते है
देश का पैसा बीजेपी, कांग्रेस किसी राजनैतिक दल का नहीं
यदि कांग्रेस को देश के संचालन का मौका मिला
तो बेहतर से बेहतर संचालन करेंगे
पुणे: महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा, "शरद पवार की पार्टी के सारे उम्मीदवार हार रहे हैं। खुद सुप्रिया सुले भी हार रही हैं। शरद पवार की पार्टी का इतिहास भी यही रहा है कि जब भी उनकी पार्टी हारने वाली होती है तो वह ऐसे बयान देते हैं।"
अमेठी: केंद्रीय मंत्री व अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा, "वे(सैम पित्रौदा) जीवन भर गांधी परिवार के सलाहकार रहे हैं। सलाह कोई पत्र देकर नहीं दी जाती है, जीवन भर साथ रह कर दी जाती है। वे(राहुल गांधी) स्वयं उन्हें(सैम पित्रौदा) अंकल कहते हैं ना। अंकल कहते हैं तो मतलब रिश्ता है। रिश्ता कहां तोड़ा गांधी परिवार ने?"
उज्जैन: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "कांग्रेस लगातार भारतीय लोगों को अपमानित करने में तुली हुई है। बची-कुची कसर सैम पित्रौदा ने चमड़ी के आधार पर भारतवासियों को बांटने का प्रयास करके पूरी कर दी। चलते चुनाव में इस प्रकार की टिप्पणी करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है... पूरी कांग्रेस और राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए..."
सैम पित्रोदा ने अपनी मर्जी से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटने का फैसला किया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कहना है, ''कांग्रेस अध्यक्ष ने उनका फैसला स्वीकार कर लिया है.''
रेवाड़ी: 3 निर्दलीय विधायकों द्वारा कांग्रेस को समर्थन देने पर रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "हरियाणा में भाजपा की सरकार आज अल्पमत में आ चुकी है। जब ये गठबंधन टूटा था उसके बाद इन्होंने(भाजपा) राज्यपाल के पास जाकर 48 विधायकों की लिस्ट दी थी। 48 में से 2 विधायक, रणजीत सिंह चौटाला और मनोहर लाल खट्टर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, उन्होंने इस्तीफा दे दिया है... इनका(भाजपा) आंकड़ा आज केवल 42 का रह गया है। नायब सिंह की सरकार को सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए और निष्पक्षता से राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर फिर से चुनाव होने चाहिए..."
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "राहुल गांधी देश के शहजादे हैं, उन्हें जो स्क्रिप्ट मिलती है वह उसी पर अपना व्याख्यान देते हैं। यही हाल हमारे बिहार में भी है, इन्होंने(तेजस्वी यादव) भी 100 लोगों की टीम बनाई है। ये दोनों प्रधानमंत्री से नीचे तो बोलते ही नहीं है, ये खुद को प्रधानमंत्री से ऊपर मानते हैं। तेजस्वी यादव को बिहार के लोगों की भी बात करनी चाहिए, वे सीधे देश और प्रधानमंत्री की बात करते हैं। वहीं राहुल गांधी सीधे अंतर्राष्ट्रीय बात करेंगे... एक देश का तो एक बिहार का मज़ाक बना रहे हैं।"
उज्जैन, मध्य प्रदेश: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान पर भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, "सैम पित्रोदा को भारतीयों के साथ नस्लीय भेदभाव संबंधी वाले बयान के लिए धन्यवाद जिसकी वजह से कांग्रेस पार्टी का अंतर्निहित साम्राज्यवादी और औपनिवेशिक DNA एक बार फिर सामने आ गया है। भारत और भारतीयों के बारे में ऐसा ही दृष्टिकोण पहले विंस्टन चर्चिल द्वारा रखा गया था जो अपनी भारत विरोधी और नस्लवादी मानसिकता के लिए जाने जाते थे... कांग्रेस और सैम पित्रोदा का बयान उस साम्राज्यवादी दृष्टिकोण से कैसे अलग है जिसे विंस्टन चर्चिल ने एक सदी पहले अपनाया था? कांग्रेस पार्टी की स्थापना अंग्रेजों द्वारा की गई थी, आज भी कांग्रेस का नेतृत्व इटली के लोग कर रहे हैं... इसका भारतीय संस्कृति और भारतीय मूल से कोई लेना-देना नहीं है। यह उस 'टुकड़े-टुकड़े' मानसिकता को भी उजागर करता है जिसकी कांग्रेस हमेशा वकालत करती रही है। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि कन्हैया कुमार जैसे व्यक्ति को अब पार्टी में जगह मिल गई है और टिकट मिल गया है... ऐसी टिप्पणियां भारत में गृह युद्ध भड़का सकती हैं..."
शिलांग: मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने सैम पित्रोदा के बयान पर कहा, "यह टिप्पणी वास्तव में बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, इससे उत्तर पूर्व और देश के अन्य हिस्सों के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। हमने पिछले दशकों में उत्तर पूर्व के लोगों के खिलाफ विभिन्न प्रकार के नस्लीय भेदभाव का अनुभव देखा है। हमें लगा कि हम अब उससे आगे निकल गए हैं, लेकिन जब हम कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को ऐसी अपमानजनक भाषा बोलते हुए सुनते हैं, तो यह वास्तव में हमारे लोगों की भावनाओं को आहत करता है और इसलिए वे चाहे जो भी कहें, चाहे उन्होंने किसी भी संदर्भ में बात की हो यह ठीक नहीं है। हमारा देश एक विविध देश है और देश का सिद्धांत हमारे लोगों की विविधता पर आधारित है चाहे वह संस्कृति में हो या रंग-रूप में... यही वह है जो भारत को वह बनाता है जो वह है..."
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...सूर्य भगवान का पश्चिम से उगना, रेगिस्तान में मछली मारना, आसमान में पेड़ लगाना और भाजपा के नेताओं से मुद्दे और काम की बात सुनना असंभव है। इन्हें बताना चाहिए कि PM मोदी ने कितनी नौकरियां दी... इनके मुंह से कभी गलती से भी आपने शिक्षा और चिकित्सा की बात सुनी है?... ये हिंदू, मंदिर-मस्जिद, पाकिस्तान, कश्मीर करते हैं। भाजपा से सिर्फ बेकार की बातें सुनने को मिलती हैं..."
हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश: सैम पित्रोदा के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "एक बार फिर कांग्रेस का असली चेहरा देश के सामने आया है। जो जातिवाद, क्षेत्रवाद पर राजनीति करती है... जातिवाद पर इस तरह की टिप्पणी... ये किस तरह की सोच है?... जब ये लोग पीएम मोदी के विकास का मुकाबला नहीं कर पाए, पीएम मोदी की ईमानदारी का मुकाबला नहीं कर पाए, पीएम मोदी के बढ़ते कद और भारत के मान-सम्मान को पचा नहीं पाए...तब ये इन 'औछे हथकंडों' और बयानों पर उतर आए हैं... जहां-जहां कांग्रेस के लोग आए हैं वहां-वहां SC-ST और OBC का आरक्षण छीनने का काम कांग्रेस ने किया है... "
#WATCH विश्व बंधु भारत पर गार्गी कॉलेज में एक संबोधन के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "...एक संसद प्रस्ताव है, और देश का हर राजनीतिक दल यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि POK जो भारत का हिस्सा है, भारत में वापस आ जाए..." pic.twitter.com/y0Yeg5Y42h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2024
ओडिशा: केंद्रीय मंत्री और संबलपुर से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान ने देवगढ़ जिले के रीमल में पदयात्रा की।
#WATCH ओडिशा: केंद्रीय मंत्री और संबलपुर से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान ने देवगढ़ जिले के रीमल में पदयात्रा की।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/QWCMK6J5AK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2024
कालाहांडी, ओडिशा: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "लोगों में भारी उत्साह है, ओडिशा में परिवर्तन की आंधी दिख रही है... जनता जान चुकी है कि BJP और BJD एक सिक्के के दो पहलू हैं, दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं... इसलिए कांग्रेस का यहां दबदबा है और यहां कांग्रेस की सरकार बनेगी।"
#WATCH कालाहांडी, ओडिशा: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "लोगों में भारी उत्साह है, ओडिशा में परिवर्तन की आंधी दिख रही है... जनता जान चुकी है कि BJP और BJD एक सिक्के के दो पहलू हैं, दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं... इसलिए कांग्रेस का यहां दबदबा है और… pic.twitter.com/Wsj8ivXFZ1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2024
कोलकाता: TMC नेता कुणाल घोष ने PM मोदी की टिप्पणी पर कहा, "रोटी, कपड़ा और मकान के मुद्दे से वे हटना चाहते हैं क्योंकि यह उनकी नाकामी है इसलिए वे गैर मुद्दे उठा रहे हैं... ऐसा लगता है कि उनके(PM मोदी) दोस्त भी गैर भाजपा पार्टियों के साथ हाथ मिलाने की कोशिश कर रहे हैं और यह उन्हें पता चल गया है इसलिए वे जल रहे हैं..."
#WATCH कोलकाता: TMC नेता कुणाल घोष ने PM मोदी की टिप्पणी पर कहा, "रोटी, कपड़ा और मकान के मुद्दे से वे हटना चाहते हैं क्योंकि यह उनकी नाकामी है इसलिए वे गैर मुद्दे उठा रहे हैं... ऐसा लगता है कि उनके(PM मोदी) दोस्त भी गैर भाजपा पार्टियों के साथ हाथ मिलाने की कोशिश कर रहे हैं और यह… https://t.co/Y7upTdYW1D pic.twitter.com/tBokqtTQRM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2024
बिलासपुर-
परिवार के साथ कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठा ग्रामीण
पारिवारिक झगड़े में कार्रवाई की कर रहा मांग
पिता और भाई पर मारपीट का आरोप
कार्रवाई नहीं होने से नाराज है ग्रामीण
बिल्हा के केसला का रहने वाला है ग्रामीण
मामले में बिल्हा पुलिस ने किया है FIR दर्ज
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान पर कहा, "...दक्षिण भारतीय लोगों को अफ्रीकन बताना ठीक नहीं है... उत्तर-पूर्वी भारत के लोग चीन के लोगों की तरह दिखते हैं, ऐसी बात करना भी ठीक नहीं है... सैम पित्रोदा उल्टी-सीधी बात करने वाले हैं। कांग्रेस को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और उन्हें इंडियन ओवरसीज अध्यक्ष के पद से भी हटाना चाहिए... ये भारत का अपमान है..."
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान पर कहा, "...दक्षिण भारतीय लोगों को अफ्रीकन बताना ठीक नहीं है... उत्तर-पूर्वी भारत के लोग चीन के लोगों की तरह दिखते हैं, ऐसी बात करना भी ठीक नहीं है... सैम पित्रोदा उल्टी-सीधी बात… pic.twitter.com/qKEFXo6hWa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2024
रायपुर-
तीसरे चरण के लोस चुनाव का अंतिम वोट प्रतिशत जारी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जारी किए आंकड़े
सरगुजा में सबसे ज्यादा 79.89 फीसदी वोट पड़े
जांजगीर-चांपा में सबसे कम 67.56 फीसदी वोटिंग
रायगढ़ सीट में 78.85 प्रतिशत वोटिंग
कोरबा सीट में 75.63 फीसदी वोटिंग
बिलासपुर सीट में 64.77 फीसदी वोटिंग
दुर्ग लोकसभा सीट के लिए 73.68 फीसदी वोटिंग
रायपुर लोकसभा सीट में 66.82 फीसदी हुई वोटिंग
हैदराबाद के बाचूपल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरा
घटना में जांजगीर जिले के 3 मजदूरों की मौत
घटना पर CM विष्णु देव साय ने दुख जताया
CM साय ने जांजगीर जिला प्रशासन को दिए निर्देश
हैदराबाद के स्थानीय प्रशासन से सामंजस्य बनाने के दिए निर्देश
मृतकों के परिजनों के बारे में जानकारी जुटाने के निर्देश
दौसा, राजस्थान: वाराणसी-लखनऊ-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन से तकनीकी खामी की वजह से धुआं निकलता देखा गया।
#WATCH दौसा, राजस्थान: वाराणसी-लखनऊ-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन से तकनीकी खामी की वजह से धुआं निकलता देखा गया। pic.twitter.com/mn6yeSgVpj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2024
इंदौर : नोटा के प्रचार प्रसार को लेकर भाजपा कांग्रेस ने मैदान संभाला
कांग्रेस लगा रही नोटा के पोस्टर, तो वही बीजेपी नेता हटवा रहे पोस्टर
भाजपा नेत्री का ऑटो से नोटा का पोस्टर फाड़ते वीडियो आया सामने
भाजपा पार्षद संध्या यादव ने फाड़ा ऑटो पर लगा नोटा का पोस्टर
आज से कांग्रेस ने किया है गाड़ियों पर नोटा के पोस्टर लगाने का अभियान शुरु
शहडोल-
ASI महेंद्र बागरी हत्याकांड में बड़ा एक्शन
2 पुलिस आरक्षक लाइन अटैच
आरक्षक मालिकंठ और अहमद रजा लाइन अटैच
TI के बाद 2 पुलिस आरक्षकों पर गिरी गाज
एसपी कुमार प्रतीक ने किया लाइन अटैच
ब्यौहारी थाने में पदस्थ थे दोनों आरक्षक
रेत माफिया से सांठगांठ के आरोप में हुई कार्रवाई
रेत माफिया ने ASI की ट्रैक्टर से कुचलकर की था हत्या
भोपाल.....
सैम पित्रोदा पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का बड़ा बयान....
उमा भारती ने X पर लिखा...
सैम पित्रोदा का दिमाग कई टुकड़ों में बटा हुआ है..
उन्होंने कांग्रेस को भी एक छोटे टुकड़े में बदल दिया है...
और अब वह टुकड़ा भी इस चुनाव में मोदी जी की आंधी में उड़ जाएगा....
वारंगल-तेलंगाना
पीएम नरेंद्र मोदी ने सैम पित्रोदा के बयान पर राहुल को घेरा
शहजादे आपको जवाब देना पड़ेगा: PM मोदी
मेरा देश त्वचा के रंग के आधार पर अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा : PM मोदी
मेरे देशवासियों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा : PM मोदी
मोदी भी इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे: PM मोदी
रायपुर बड़ी खबर
कल जारी होंगे 10वीं 12वीं के नतीजे
कल दोपहर 12.30 बजे जारी होंगे नतीजे
माशिमं के सभा गृह में जारी किए जाएंगे परिणाम
माशिमं अध्यक्ष रेणु पिल्ले घोषित करेगी परिणाम
अचार संहिता की वजह से इस बार शामिल नहीं होंगे शिक्षा मंत्री
माशिमं सचिव पुष्पा साहू ने दी जानकारी
चरण दास महंत के बयान पर बोली सरोज पांडेय
महंत जी की बातों पर तरस आता है
भाजपा ने अपने हर कार्यकर्ताओं को शेर बनाया है
महंत जी ने अपने कार्यकर्ताओं को पैर छूने, दरी बिछाने और पीछे चलने के लिए बनाया है
मैं कुछ भी बोलूंगी तो विवाद बढ़ेगा
, महंत जी खुद विवेक से सोचे की उन्हें किस तरह की भाषा बोलने चाहिए
तेलंगाना के वारंगल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''मैं आज एक गंभीर सवाल पूछना चाहता हूं...मुझे आज बहुत गुस्सा आ रहा है, अगर कोई मुझे गाली देता है तो मैं सह सकता हूं लेकिन 'शहजादा' के इस दार्शनिक ने इतना बड़ा जवाब दे दिया है गाली जिसने मुझे गुस्से से भर दिया है। क्या देश के लोगों की क्षमता त्वचा के रंग से तय होगी? 'शहजादा' को यह अधिकार किसने दिया?. संविधान को सिर पर रखकर नाचने वाले लोग इस आधार पर मेरे देशवासियों का अपमान कर रहे हैं उनकी त्वचा के रंग का..."
#WATCH | Addressing a public gathering in Warangal, Telangana, PM Modi says "I want to ask a serious question today...I am very angry today, if someone abuses me I can take it but this philosopher of 'Shehzada' has given such a big abuse that has filled me with anger. Will the… pic.twitter.com/tnEbj8Ex2K
— ANI (@ANI) May 8, 2024