Pradeep Mishra on WB Violence: ”सनातन पर चोट हो रहीं और मैडम बैठे-बैठे देख रही है”… पश्चिम बंगाल हिंसा पर बोले पं. प्रदीप मिश्रा, जानें और क्या कहा?
''सनातन पर चोट हो रहीं और मैडम बैठे-बैठे देख रही है'' "Sanatan is being hurt and Madam is just sitting and watching"
Pradeep Mishra on WB Violence: Source : IBC24
जयपुरः Pradeep Mishra on WB Violence: देश में वक्फ संशोधन कानून लागू होने के बाद अलग-अलग राज्यों में इसके विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हो रहा प्रदर्शन हिंसा में तब्दील हो गई। तमाम राजनेताओं के बयान इस मामले को लेकर आ रहे हैं और वहां की ममता सरकार को घेर रहे हैं। इस बीच अब इसे लेकर प्रसिद्द कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में रोज सनातन पर चोट हो रही हैं और वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठे-बैठे देख रहीं हैं। मैडम को सुधारने के लिए कथा करनी पड़ेगी। ममता को राजस्थान की धूल का तिलक करो।
Pradeep Mishra on WB Violence: बता दें कि मुस्लिम समुदाय के लोगों के नेतृत्व में संशोधित वक्फ अधिनियम के खिलाफ मुर्शिदाबाद में चल रहा विरोध प्रदर्शन 11 अप्रैल को उग्र और हिंसक हो गया। जंगीपुर में एक पिता और पुत्र की दंगाइयों ने हत्या कर दी। पुलिस की गाड़ियों और निजी वाहनों को उपद्रवियों की भीड़ ने आग के हवाले कर दिया। दुकानों में तोड़फोड़ और लूटपाट की। पत्थरबाजी में कई लोग घायल हो गए। पुलिस की गोलीबारी में उग्र भीड़ में शामिल एक व्यक्ति की मौत की भी खबर है। सुती, धुलियान, समसेरगंज और जंगीपुर इलाकों में हुई हिंसा के बाद सैकड़ों लोगों ने पलायन किया है।
बता दें कि वक्फ बिल 2 अप्रैल को लोकसभा और 3 अप्रैल को राज्यसभा में 12-12 घंटे की चर्चा के बाद पास हुआ था। इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बिल को 5 अप्रैल की देर रात मंजूरी दी। सरकार ने नए कानून को लेकर गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया। कानून को लागू करने की तारीख को लेकर केंद्र सरकार अलग नोटिफिकेशन जारी करेगी।

Facebook



