सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने कुछ इस तरह किया GST का वेलकम

सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने कुछ इस तरह किया GST का वेलकम

  •  
  • Publish Date - July 1, 2017 / 05:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

 

GST की लांचिंग का स्वागत पुरी के गोल्डन बीच पर रेत से बनी आकृति ने भी किया। ओडिशा के विख्यात सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी के सी-बीच पर रेत से GST का वेलकम करते हुए रेत से एक बड़ी आकृति बनाई। जिसमें उन्होंने एक देश, एक टैक्स और एक बाजार का जिक्र किया है। GST पर बनी इस रेत कलाकृति को देखने के लिए पुरी में सैकड़ों लोग पहुंचे। आपको बता दे कि पुरी के सुदर्शन पटनायक रेत से बनी आकृतियां बनाने के लिए विश्व भर में मशहूर हैं और हर सामयिक विषयों पर रेत से अभिव्यक्ति देते हैं।