पुणे। महाराष्ट्र में ऐसी घटना हुई है जिसने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव के पुणे स्थित निवास राजभवन में घुस कर 5 चंदन के पेड़ काटकर ले गए। दूसरे दिन जब इसका खुलासा हुआ तो हड़कंप मच गया।
राजभवन में लगे पेड़ों के काटकर चोरी होने की यह घटना 30 अप्रैल की है। अगले दिन जब माली बाग में पहुंचे तब जाकर चोरी होने की खबर आम हुई। यह स्थिति तब है जब पुलिस थाना राजभवन के नजदीक ही है।
यह भी पढ़ें : सीएम ने कहा- ‘मैं तो जा रहा हूं, मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कोई भी बैठ सकता है’, देखें वीडियो
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी राजभवन में ऐसी घटना हो चुकी है।
वेब डेस्क, IBC24