केंद्र अमेरिका में विदेशी ट्रक चालकों को वीजा जारी करने पर लगी रोक में हस्तक्षेप करे: संजीव अरोड़ा
केंद्र अमेरिका में विदेशी ट्रक चालकों को वीजा जारी करने पर लगी रोक में हस्तक्षेप करे: संजीव अरोड़ा
चंडीगढ़, 24 अगस्त (भाषा) पंजाब के उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर फ्लोरिडा में एक पंजाबी ट्रक चालक के वाहन से हुए हादसे के बाद अमेरिका में सभी विदेशी ट्रक चालकों के लिए कार्य वीजा जारी करने पर रोक लगाने के मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।
मीडिया में आई खबर के मुताबिक, 28 वर्षीय हरजिंदर सिंह अमेरिका में गैर-इरादतन हत्या के आरोपों का सामना कर रहा है। फ्लोरिडा राजमार्ग पर ट्रक चलाते समय सिंह के कथित तौर पर गलत मोड़ लेने से हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी।
अरोड़ा ने जयशंकर को लिखे पत्र में कहा, ‘‘मैं पंजाब सरकार की ओर से यह पत्र लिखकर अमेरिका में पंजाबी समुदाय को प्रभावित करने वाली अत्यंत चिंताजनक स्थिति की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘हालिया खबरों, जिनमें प्रमुख भारतीय समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरें भी शामिल हैं, से संकेत मिलता है कि अमेरिकी सरकार ने व्यावसायिक वाहन चालकों के लिए कार्य वीजा जारी करने पर रोक लगा दी है। यह कदम कथित तौर पर फ्लोरिडा में पंजाबी मूल के एक ट्रक चालक के वाहन से हुए हादसे के बाद उठाया गया है।’’
अरोड़ा ने कहा, ‘‘हम इस घटना की गंभीरता और न्याय की आवश्यकता को पूरी तरह से स्वीकार करते हैं, लेकिन इसके बाद वीजा जारी करने पर रोक के फैसले से अमेरिकी ट्रक परिवहन उद्योग में काम करने वाले लगभग 1.50 लाख पंजाबियों के सामने भारी संकट खड़ा हो गया है।’’
उन्होंने कहा कि पंजाबी समुदाय के सदस्य दशकों से अमेरिकी आपूर्ति शृंखला की रीढ़ रहे हैं, जिन्हें उनकी कड़ी मेहनत और लचीलेपन के लिए प्राथमिकता दी जाती है।
अरोड़ा ने कहा, ‘‘एक व्यक्ति के कथित कृत्य की वजह से व्यापक प्रतिबंध अन्यायपूर्ण है और कानून का पालन करने वाले हजारों लोगों की आजीविका को खतरे में डालने वाला है, जो अमेरिकी अर्थव्यवस्था और विदेश में भारत की प्रतिष्ठा में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।’’
उन्होंने कहा कि किसी एक व्यक्ति के कृत्य की सजा पूरे मेहनती समुदाय को नहीं दी जानी चाहिए।
जयशंकर से मामले में हस्तक्षेप की मांग करते हुए अरोड़ा ने विदेश मंत्रालय और अमेरिका में भारतीय दूतावास से आग्रह किया कि वे शीर्ष स्तर पर अमेरिकी अधिकारियों से बात करके वीजा रोक के दायरे और अपेक्षित अवधि के बारे में तत्काल स्पष्टीकरण मांगें।
इस बीच, नॉर्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन (एनएपीए) ने भी जयशंकर को पत्र लिखकर उनसे हस्तक्षेप करने और हरजिंदर सिंह के साथ उचित व्यवहार सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।
भाषा धीरज पारुल
पारुल

Facebook



