Sanskrit teacher made students recite Kalma In Haryana

Haryana News: संस्कृत की टीचर ने छात्रों से पढ़वाया कलमा, खुलासा होते ही परिजनों ने पकड़ा माथा, और फिर…

Haryana News: हरियाणा के पानीपत में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में एक महिला टीचर द्वारा 8वीं कक्षा के बच्चों से कलमा पढ़वाया गया है।

Edited By :  
Modified Date: May 18, 2025 / 08:10 AM IST
,
Published Date: May 18, 2025 8:07 am IST
HIGHLIGHTS
  • हरियाणा के पानीपत में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में एक महिला टीचर द्वारा 8वीं कक्षा के बच्चों से कलमा पढ़वाया गया है।
  • मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्चे घर पहुंचने के बाद कलमा गुनगुनाने लगे।
  • बच्चों को कलमा गुनगुनाते हुए जब परिजनों ने सूना तब जाकर उन्हें इसकी जानकारी हुई।

चंडीगढ़: Haryana News: हरियाणा के पानीपत से एक हैरान करने वाल मामला सामने आया है। यहां सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में एक महिला टीचर द्वारा 8वीं कक्षा के बच्चों से कलमा पढ़वाया गया है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्चे घर पहुंचने के बाद कलमा गुनगुनाने लगे। बच्चों को कलमा गुनगुनाते हुए जब परिजनों ने सूना तब जाकर उन्हें इसकी जानकारी हुई।

इस मामले का खुलासा होने के बाद छात्रों के परिजन स्कूल पहुंचे और शिक्षिका के खिलाफ शिकायत की। छात्रों के परिजनों की शिकायत के बाद महिला टीचर को तुरंत स्कूल से बर्खास्त कर दिया गया है। मामला बिगड़ने की आशंका पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी, लेकिन मामले में समझौता करवा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Bhopal Restaurant GST: राजधानी में रेस्टोरेंट के खिलाफ बड़ा फैसला! पानी की बोतल पर एक रुपए जीएसटी, 8000 रुपए चुकाने का आदेश

साल 2002 से संचालित है स्कूल

Haryana News: Haryana News:2002 से संचालित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में दो दिन पहले मॉर्निंग असेंबली के बाद स्कूल लगा था। इसी दौरान कक्षा 8वीं में संस्कृत की टीचर महजीब अंसारी उर्फ माही ने लेक्चर लिया. इस लेक्चर के दौरान टीचर ने बच्चों को कलमा पढ़ाया। इसके बाद जब बच्चे छुट्टी के बाद अपने घर पहुंचे तो उन्होंने कलमा गुनगुनाना शुरू कर दिया। इस बाद परिजनों ने बच्चों से एके बारे में पुछा तो उन्होंने बताया कि, स्कूल में मैडम ने सिखाया है। इसके बाद आसपास के सभी अभिभावकों ने आपसी तौर पर बातचीत की

यह भी पढ़ें: CG Weather Update Today: प्रदेश के इन इलाकों में अजा भी होगी जमकर बारिश, घर से निकलने से पहले देख ले मौसम विभाग का अलर्ट 

महिला टीचर को स्कूल से निकाला

Haryana News: इसके बाद छात्रों के परिजन और हिंदू महासभा के सदरय इकट्ठा होकर स्कूल पहुंचे और प्रबंधन से इसकी शिकायत की। मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई। काफी देर तक स्कूल प्रशासन, अभिभावकों और टीचर के बीच बातचीत चलती रही। अभिभावकों ने स्कूल में कहा कि ऐसी चीजें सहन नहीं की जाएंगी। उन्होंने महिला टीचर को स्कूल से निकालने की मांग रखी। इस पर स्कूल प्रिंसिपल ने पेरेंट्स को पूरे सहयोग का आश्वासन दिया और उनकी मांग पर टीचर को सेवामुक्त कर दिया। प्रिंसिपल ने इस वाकये के लिए माफी भी मांगी।