भक्त ने ही खोल दिया करौली धाम के बाबा का चिट्ठा, हत्या से लेकर मारपीट के चल चुके हैं केस
Santosh Bhadoria Karauli Dham Baba Crime News: संतोष भदौरिया उर्फ करौली धाम के बाबा इस समय आरोपों से घिरे हुए है।
Santosh Bhadoria Karauli Dham Baba Crime News
Santosh Bhadoria Karauli Dham Baba Crime News : नई दिल्ली। देश में इस समय कई बाबा चर्चा का विषय बने हुए है। वर्तमान में बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री जो की उनके चमत्कारों की वजह से सुर्खियों में रहे है। वहीं दूसरी ओर प्रदीप मिश्रा और अब यूपी के शहर कानपुर के नए बाबा चर्चा के केंद्र में आ गए हैं जिनका नाम संतोष सिंह भदौरिया है। संतोष भदौरिया उर्फ करौली धाम के बाबा इस समय आरोपों से घिरे हुए है। उनक पर एक भक्त ने मारपीट का आरोप लगाया है। जिसके बाद से यह खबर चारों ओर फैल गई। इस मामले में पुलिस बाबा संतोष सिंह भदौरिया से पूछताछ करेगी और मामले की जांच करेगी।
read more : “आप सरकार” ने पेश किया 78,800 करोड़ रुपए का बजट, शिक्षा क्षेत्र के लिए सबसे अधिक आवंटन
Santosh Bhadoria Karauli Dham Baba Crime News : जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने कथित तौर पर कहा था कि ‘बाबा का चमत्कार हम पर नहीं हुआ। ‘ हालांकि करोली बाबा ने एक वीडियो जारी करके सफाई दी है। डॉक्टर पर हमला करने के आरोप में बाबा और उनके चेलों पर एफआईआर दर्ज हो गई है। आइए जानते हैं कि करोली बाबा उर्फ संतोष सिंह भदौरिया कौन हैं? मामले में कानपुर के साउथ डीसीपी का कहना है कि फिलहाल सिद्धार्थ चौधरी केस जिसने बाबा के खिलाफ शिकायत दर्ज की पर पूरा ध्यान है। मामले की जांच के बाद बाबा की पूरी क्राइम कुंडली सभी के सामने आ गई है।
बाबा पर इन धाराओं के तहत लगे आरोप
Santosh Bhadoria Karauli Dham Baba Crime News : संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली धाम के बाबा पर मुसीबतों का पहाड़ टूट चुका है। बाबा संतोष सिंह भदौरिया पर कई आपराधिक आरोप लग चुके हैं। करौली बाबा के खिलाफ 1992-95 के बीच हत्या समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हुए थे। 14 अगस्त 1994 को तत्कालीन जिलाधिकारी दिनेश सिंह के आदेश पर संतोष भदौरिया पर रासुका की कार्रवाई की गई। जिसका नंबर 14/जे/ए एनएसए 1994 है।
संतोष भदौरिया कैसे बने बाबा
संतोष सिंह भदौरिया पहले किसान नेता थे। इसके बाद उन्होंने करौली में थोड़ी जमीन खरदी। फिर उन्होंने सबसे पहले शनि भगवान का मंदिर बनवाया। इसके बाद उन्होंने थोड़ी और जमीन खरीद कर आश्रम बना दिया। शुरुआत में वह आयुर्वेदिक डॉक्टर बनकर इलाज कर रहे थे, लेकिन फिर धीरे-धीरे वह तंत्र मंत्र कर लोगों को इलाज करने का दावा करने लगे। उन्होंने वहां पर कामाख्या माता का मंदिर बनवाया। इसके बाद संतोष बाबा ने अपने तंत्र-मंत्र का प्रचार यू-ट्यूब के जरिए शुरू किया। देखते ही देखते करौली बाबा खूब फेमस हो गए। करौली बाबा बनने के बाद धन की वर्षा शुरू हो गई। इसके बाद संतोष बाबा ने तीन साल में करोड़ों का साम्राज्य खड़ा कर लिया। उनका आश्रम 14 एकड़ में फैला हुआ है।
आश्रम में प्रतिदिन 3 से 4 हजार लोग पहुंचते हैं। यहां आने वाले भक्तों को सबसे पहले 100 रुपये की रसीद कटानी पड़ती है। उसके बाद करीब 5000 रुपये से ज्यादा का खर्च आता है। इस आश्रम में हर समय हवन होता रहता है। हवन करने का मंत्र करौली बाबा यानी संतोष बाबा खुद देते हैं। इस हवन का खर्चा 50000 से लेकर 100000 तक हो जाता है। अगर कुछ खास करना चाहे तो खर्चे की कोई सीमा नहीं है।
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



