#SarkanonIBC24: MP में अखंड भारत पर संग्राम, CG में भगवान राम की मूर्ति पर घमासान…देखिए ‘सरकार’

#SarkanonIBC24: दरअसल भाजपा ने चंदखुरी के माता कौशल्या मंदिर में स्थापित राम भगवान की मूर्ति बदलने का ऐलान किया तो कांग्रेस की तरफ से भी बयानों के तीर चले ..देखिये ये रिपोर्ट

#SarkanonIBC24: MP में अखंड भारत पर संग्राम, CG में भगवान राम की मूर्ति पर घमासान…देखिए ‘सरकार’
Modified Date: January 23, 2024 / 10:45 pm IST
Published Date: January 23, 2024 10:45 pm IST

#SarkanonIBC24: रायपुर। मध्यप्रदेश में अखंड भारत पर संग्राम मचा है तो..इधर छत्तीसगढ़ में भगवान राम की मूर्ति पर राजनीति तेज है.. दरअसल भाजपा ने चंदखुरी के माता कौशल्या मंदिर में स्थापित राम भगवान की मूर्ति बदलने का ऐलान किया तो कांग्रेस की तरफ से भी बयानों के तीर चले ..देखिये ये रिपोर्ट

500 साल के इंतजार के बाद अयोध्या में रामलला विराजमान हुए..इस मौके पर पूरा राष्ट्र राम भक्ति के रंग में रंगा नजर आया..लोगों ने राम दीवाली मनाई गई.. रामभक्ति का ये बुखार ठीक से उतरा भी नहीं था कि… राम के ननिहाल में प्रभु राम की मूर्ति पर राजनीति शुरु हो गई.. दरअसल चंदखुरी में बनी राम की भव्य और ऊंची प्रतिमा को संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बदलने का ऐलान किया है.

read more: एसएईएल ने नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए अरब डॉलर जुटाए

 ⁠

बीजेपी ने मूर्ति बदलने के पीछे चाहे जो भी तर्क दिया हो.. लेकिन कांग्रेस की तरफ से पीसीसी चीफ दीपक बैजन पलटवार करते हुए कहा कि कभी नाम बदलना तो कभी मूर्ति बदलना बीजेपी का बस यही काम है. कांग्रेस को कोसने से बेहतर है सरकार कोई काम करे. जवाब में उन्हें नसीहत मिली कि..राम को नकारने वाले, उन्हें काल्पनिक बताने वाले सरकार को सीख ना दें.

जाहिर है पूर्व की कांग्रेस सरकार ने राम वनगमन परिपथ से जोड़ते हुए ना सिर्फ माता कौशल्या मंदिर का जीर्णाेद्धार कराया बल्कि यहां राम की भव्य और उंची प्रतिमा भी स्थापित कराई थी..अब जब कुछ महीने बाद लोकसभा चुनाव है. उससे ठीक पहले अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा और अब कौशल्या माता मंदिर से राम प्रतिमा को बदलने का फैसला, कहीं ना कहीं ऐलान है कि बीजेपी हिंदुत्व के मुद्दे को ना सिर्फ जिंदा रख रही है, बल्कि उसे नेक्सट लेवल पर भी लेकर जा रही है.

read more: सीरम इंस्टिट्यूट टीकों का उत्पादन बढ़ाने के लिए सीईपीआई वैश्विक नेटवर्क में शामिल

राजेश राज, आईबीसी 24, रायपुर


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com