Sarkari Karamchari News: सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, गुरुवार को अब पहनने होंगे ऐसे कपड़े, इस वजह से सरकार ने लिया बड़ा फैसला

सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, गुरुवार को अब पहनने होंगे ऐसे कपड़े, Sarkari Karamchari News: Dress code will be implemented for government employees

  •  
  • Publish Date - November 3, 2025 / 06:18 PM IST,
    Updated On - November 3, 2025 / 06:55 PM IST
HIGHLIGHTS
  • सिक्किम सरकार ने ‘ट्रेडिशनल वेयर वर्क डे’ की घोषणा की
  • यह नियम सभी सरकारी विभागों, पीएसयू और बैंकों में तुरंत प्रभाव से लागू किया गया है।
  • पहल का उद्देश्य राज्य की सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं के प्रति गर्व की भावना को बढ़ावा देना है।

नई दिल्ली। Sarkari Karamchari News: सिक्किम सरकार ने एक अनोखी पहल करते हुए राज्य में ‘ट्रेडिशनल वेयर वर्क डे’ की घोषणा की है। अब से हर गुरुवार को राज्य के सभी सरकारी कर्मचारी, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स (पीएसयू) और बैंकों के अधिकारी पारंपरिक परिधान पहनकर दफ्तर आएंगे। सरकार का यह कदम राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं को नई पहचान देने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है।

सोमवार को जारी गृह विभाग के सर्कुलर में कहा गया है कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होगा। इसका उद्देश्य राज्य के लोगों में अपनी संस्कृति और परंपराओं के प्रति गर्व की भावना को बढ़ावा देना है। सर्कुलर में उल्लेख किया गया है कि, “सिक्किम की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और सदियों पुरानी परंपराएं हमारी पहचान हैं। सरकार अपने कर्मचारियों के माध्यम से इस सांस्कृतिक गौरव को बढ़ावा देना चाहती है।”

Sarkari Karamchari News: सरकारी कार्यालयों में पारंपरिक पोशाक

Sarkari Karamchari News: इस निर्णय से अब हर गुरुवार को सरकारी कार्यालयों में पारंपरिक पोशाकों की रंगीन झलक देखने को मिलेगी, चाहे वह लेपचा, भूटिया या नेपाली समुदाय की वेशभूषा हो। प्रशासनिक गलियारों में संस्कृति और परंपरा का यह संगम न केवल एक सकारात्मक माहौल बनाएगा बल्कि नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने में भी मददगार साबित होगा। राज्य सरकार का मानना है कि इस पहल से “एकता में विविधता” की भावना और मजबूत होगी तथा स्थानीय परिधान उद्योग को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

‘ट्रेडिशनल वेयर वर्क डे’ क्या है?

यह सिक्किम सरकार की एक नई पहल है जिसके तहत हर गुरुवार को सरकारी कर्मचारी अपने-अपने समुदाय की पारंपरिक वेशभूषा पहनकर दफ्तर आएंगे।

यह नियम कब से लागू हुआ है?

गृह विभाग द्वारा सोमवार को जारी सर्कुलर के अनुसार, यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

किन कर्मचारियों पर यह नियम लागू होगा?

यह नियम राज्य सरकार के सभी कर्मचारी, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स (PSUs) और बैंकों के अधिकारी-कर्मचारियों पर लागू होगा।

सरकार ने यह पहल क्यों की है?

इसका उद्देश्य राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता, परंपराओं और स्थानीय पहचान को बढ़ावा देना तथा कर्मचारियों में सांस्कृतिक गर्व की भावना जगाना है।

क्या इससे स्थानीय उद्योगों को भी फायदा होगा?

हाँ, पारंपरिक वस्त्रों की मांग बढ़ने से स्थानीय परिधान उद्योग और बुनकरों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा।