#SarkaronIBC24: 2024 को साधने की जुगत, BJP की विकसित भारत संकल्प यात्रा बनाम कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा

loksabha election 2024: एक तरफ बीजेपी की विकसित भारत संकल्प भारत निकाल रही है तो..दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर आगे बढ़ रही है....तो यात्राओं के जरिए इन दलों की नजर किस पर है...इस रिपोर्ट के जरिए आपको समझाते हैं...

#SarkaronIBC24: 2024 को साधने की जुगत, BJP की विकसित भारत संकल्प यात्रा बनाम कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा

#SarkaronIBC24

Modified Date: January 18, 2024 / 10:52 pm IST
Published Date: January 18, 2024 10:52 pm IST

loksabha election 2024: नईदिल्ली। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अब कुछ महीनों का वक्त ही बाकी है…और आम चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल, यात्राओं के जरिए देश की जनता को साधने की कोशिश में जुट गए हैं….एक तरफ बीजेपी की विकसित भारत संकल्प भारत निकाल रही है तो..दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर आगे बढ़ रही है….तो यात्राओं के जरिए इन दलों की नजर किस पर है…इस रिपोर्ट के जरिए आपको समझाते हैं…

देश में इस इस वक्त यात्राओं का दौर जारी है…एत तरफ बीजेपी की विकसित भारत संकल्प यात्रा को 2 महीने पूरे हो चुके हैं…तो दूसरी तरफ राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज 5वां दिन है….और दोनों ही पार्टी इन यात्राओं के जरिए 2024 में होने वाले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद पाले हुए हैं…

read more: जलवायु परिवर्तन, गरीबी की समस्याओं से निपटने को तत्काल कदम उठाने की जरूरत: विश्व बैंक प्रमुख

 ⁠

पहले बात करते हैं बीजेपी विकसित भारत संकल्प यात्रा की…इस अभियान के 2 महीने पूरे होने पर आज पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित लाभार्थियों से बातचीत की..पीएम ने कहा कि इस यात्रा में चलने वाला विकास रथ, विश्वास रथ है, अब उसे लोग गारंटी वाला रथ भी कह रहे हैं… ये विश्वास है कि कोई भी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहेगा..

इधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज असम पहुंची…राहुल ने असम सरकार और हिमंत विश्व शर्मा पर निशाना साधा …राहुल ने कहा कि भारत में ‘सबसे भ्रष्ट सरकार’ शायद असम में है…राहुल गांधी ने कहा कि वे ‘नफरत फैला रहे हैं और जनता का पैसा लूट रहे हैं..राहुल ने एक बार फिर मणिपुर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि वहां गृह युद्ध जैसे हालात हैं….

read more: Ramlala Pran Pratishtha: ‘जमीन पर सो रहे और सिर्फ पी रहे नारियल पानी’, राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कड़ी तपस्या कर रहे PM मोदी

कुल मिलाकर दोनों ही दल यात्राओं के जरिए जनता के बीच पहुंच रहे हैं…एक तरफ कांग्रेस को उम्मीद है कि जिस तरह से भारत जोड़ो यात्रा से राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिली थी..उसी तरह से इस न्याय यात्रा का लाभ भी उसे मिलेगा..जबकि बीजेपी संकल्प यात्रा के लिए मोदी की गारंटी को घर-घर तक पहुंचाने में जुटी है…ताकि केंद्र सरकार की योजनाओं का फायदा हर लाभार्थी तक पहुंचे..

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com