Satyapal Malik attack on PM Modi

सत्यपाल मलिक का नया खुलासा, मोदी सरकार पर ‘पुलवामा हमले’ को लेकर किया ये बड़ा दावा, घिर सकती हैं BJP

गौरतलब हैं की पहले भी राज्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर से संबंधित मुद्दों को लेकर मुखर रहे हैं और केंद्र के तीन कृषि कानूनों (अब निरस्त) के विरोध के दौरान प्रदर्शनकारी किसानों का समर्थन किया था.

Edited By :   Modified Date:  May 22, 2023 / 11:58 AM IST, Published Date : May 22, 2023/11:58 am IST

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ खुलकर मोर्चा खिलने वाले जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की भाजपा सरकार पर सीधा निशाना साधा हैं (Satyapal Malik attack on PM Modi)। इस बार भी उन्होंने पुलवामा हमले को लेकर सरकार पर तीखा तंज कसा हैं। जाहिर हैं मलिक के बयान से भाजपा फिर से विपक्षी दलों के निशाने पर आ सकती हैं। चुनावी मौसम में विपक्ष भी इस मदद को भुनाने में पीछे नहीं हटेगा।

सिक्सलेन रोड के लिए तोड़ी जा रही झुग्गियां, मुआवजा नहीं मिलने पर भड़के पूर्व मंत्री, पूरी रात बीच सड़क पर दिया धरना

बड़ा विवाद पैदा हो जाता

सत्यापल मलिक ने अलवर जिले के बानसूर में एक कार्यक्रम में कहा, ‘(2019 का लोकसभा) चुनाव हमारे सैनिकों की लाशों पर लड़ा गया था और कोई जांच नहीं हुई थी। अगर जांच होती तो तत्कालीन गृहमंत्री (राजनाथ सिंह) को इस्तीफ देना पड़ता। कई अधिकारी जेल में होते और एक बड़ा विवाद पैदा हो जाता। इन लोगों (सरकार) ने जांच नहीं कराई।’

आज कैबिनेट में फेरबदल, इस दिवंगत नेता की बेटी को बनाया जा सकता हैं मंत्री, जाने और किन्हे मिलेगा मौका

गौरतलब हैं की पहले भी राज्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर से संबंधित मुद्दों को लेकर मुखर रहे हैं और केंद्र के तीन कृषि कानूनों (अब निरस्त) के विरोध के दौरान प्रदर्शनकारी किसानों का समर्थन किया था (Satyapal Malik attack on PM Modi)। उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी, 2019 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इस दौरान मलिक ही जम्मू कश्मीर के राज्यपाल थे। हालांकि तब वह सरकार के साथ थे। हमले के बाद राज्यपाल रहते हुए उन्होंने इस तरह से कोई खुलासा नहीं किया था।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें