पणजी, सात दिसंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) की गोवा इकाई ने रविवार को दावा किया कि अरपोरा के एक नाइट क्लब में आग लगने की घटना में 25 लोगों की मौत होने के बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने सत्ता में बने रहने का ‘‘नैतिक अधिकार’’ खो दिया है क्योंकि वह राज्य में प्रशासन को नियंत्रित करने में विफल रही है।
राज्य की राजधानी पणजी से लगभग 25 किलोमीटर दूर अरपोरा गांव में स्थित एक लोकप्रिय पार्टी स्थल ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ में शनिवार आधी रात के बाद आग लग गई। इस घटना में पर्यटकों एवं कर्मचारियों सहित 25 लोगों की मौत हो गई थी, और छह अन्य घायल हो गए थे।
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी मार्लेना ने सवाल किया कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने सवाल किया, ‘इस मौत के लिए कौन जिम्मेदार है? क्या स्थानीय विधायक इसमें शामिल हैं? क्या मंत्री ज़िम्मेदार हैं? क्या मुख्यमंत्री ज़िम्मेदार हैं?’
उन्होंने आरोप लगाया कि रेस्टोरेंट मालिक बड़े पैमाने पर जबरन वसूली की शिकायत कर रहे हैं। उन्होंने पूछा, ‘हफ़्ता लेने वाले कौन हैं?’
उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री द्वारा यह स्वीकार करने के बावजूद कि क्लब बिना किसी मंज़ूरी के संचालित हो रहा था, अब तक किसी वरिष्ठ सरकारी अधिकारी को निलंबित क्यों नहीं किया गया?’ आतिशी आप की गोवा डेस्क की प्रभारी भी हैं।
आम आदमी पार्टी की गोवा इकाई के अध्यक्ष अमित पालेकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए सवाल उठाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने नाइट क्लब के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जबकि क्लब ने राज्य विधानसभा में मुद्दा उठाए जाने के बावजूद मानदंडों का कथित तौर पर पालन नहीं किया था।
उन्होंने कहा, ‘‘जब मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत मानते हैं कि क्लब ने नियमों का पालन नहीं किया तो गोवा में उनके नेतृत्व वाली भाजपा सरकार और अधिकारियों ने अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की, जबकि यह मुद्दा विधानसभा में भी उठाया गया था। क्या आप पंचायत निकाय समेत अधिकारियों को इस त्रासदी के लिए दोषी ठहराएंगे?’’
पालेकर ने कहा कि सावंत के नेतृत्व वाली सरकार ने सत्ता में बने रहने का ‘‘नैतिक अधिकार’’ खो दिया है क्योंकि वह ‘‘पूरी तरह से भ्रष्ट हो चुके’’ प्रशासन को नियंत्रित करने में विफल रही है।
उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री कार्यालय को पता होना चाहिए कि जानमाल के नुकसान के लिए आपकी सरकार जिम्मेदार है। यह काला दिन है और पूरी तरह से बेशर्म एवं भ्रष्ट भाजपा को शर्म आनी चाहिए। जब कोई निकास योजना नहीं दिखाई गई थी, तो उन्हें आग संबंधी अनापत्ति प्रमाण पत्र कैसे मिला?’’
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस घटना में लोगों की जान जाने पर शोक व्यक्त किया।
उन्होंने कहा, ‘‘गोवा के अरपोरा में हुई आग लगने की घटना से बहुत दुखी हूं जिसमें कई अनमोल जानें चली गईं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ईश्वर करे कि इस दुखद समय में सभी प्रभावित लोगों को यह दुख सहने की शक्ति मिले।’’
भाषा आशीष रंजन
रंजन