सावंत ने पणजी में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री से की मुलाकात
सावंत ने पणजी में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री से की मुलाकात
पणजी, 27 सितंबर (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से यहां सरकारी आवास पर मुलाकात की।
शर्मा पुणे के रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी द्वारा आयोजित डिजिटल ‘डेमोक्रेसी डायलॉग’ के तीसरे संस्करण में भाग लेने के लिए गोवा में हैं।
नेताओं की मुलाकात गोवा के मुख्यमंत्री के अल्टिन्हो स्थित आधिकारिक आवास पर हुई।
बैठक के बाद ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सावंत ने कहा कि वह ‘‘ छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक संपदा से तैयार किए गए कोसा सिल्क के पारंपरिक परिधान मिलने से प्रसन्न हैं।’’
मुख्यमंत्री ने लिखा, ‘‘ कोसा सिल्क की विशेषता इसकी शुद्धता में निहित है, इसे कुशल कारीगर अत्यंत श्रद्धा और अनुशासन के साथ बुनते हैं। इसे बनाने में प्राचीन परंपराओं का पालन किया जाता है।’’
भाषा तान्या तान्या शोभना
शोभना

Facebook



