SBI के गार्ड ने मैनेजर को किया आग के हवाले, पेट्रोल डालकर मार दी माचिस
SBI के गार्ड ने मैनेजर को किया आग के हवाले, पेट्रोल डालकर मार दी माचिस! SBI guard set the manager on fire today
20 workers join BJP
पिथौरागढ़: SBI guard set the manager on fire जिले के धारचूला एसबीआई में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गार्ड ने बैंक के मैनेजर का आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था और आज बौखलाए गार्ड ने तेल छिड़करकर मैनेजर को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में घायल मैनेजर को तत्काल अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
SBI guard set the manager on fire मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार को एसबीआई में 10.30 बजे की है, जब बैंक गार्ड व बैंक मैनेजर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद गार्ड ने पेट्रोल डालकर मैनेजर को आग लगा दी। आस पास मौजूद लोगों ने किसी तरह आग बुझाई व मैनेजर को अस्पताल पहुंचाया। अभी उपचार चल रहा है। पुलिस ने बैंक गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले के बाद बैंक में कामकाज ठप हो गया है।

Facebook



