कांग्रेस सरकार में जमीन से लेकर पाताल तक घोटाला किया गया: पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर का आरोप

कांग्रेस सरकार में जमीन से लेकर पाताल तक घोटाला किया गया: पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर का आरोप

  •  
  • Publish Date - May 14, 2024 / 10:35 PM IST,
    Updated On - May 14, 2024 / 10:35 PM IST

सोनीपत, 14 मई (भाषा) हरियाणा में सोनीपत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाले जुलाना में मंगलवार को आयोजित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विजय संकल्प रैली में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार में जमीन से लेकर पाताल तक घोटाला किया गया।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर ने जनता से सोनीपत लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मोहन लाल बडौली को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि देशभर में मिल रहे अपार जनसमर्थन से साफ हो चुका है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार केंद्र की सत्ता में आएगी।

उन्होंने कहा कि देश को विकास के शिखर पर पहुंचाने वाले प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों को देखकर कांग्रेस समझ चुकी है की अब उसकी दाल गलने वाली नहीं है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास ना तो नीति है, ना नीयत है और नेतृत्व का तो पता ही नहीं है।

जनसभा को संबोधित करते हुए बडौली ने कहा कि यह लड़ाई ना तो उनके और सतपाल ब्रह्मचारी के बीच में है और ना ही प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी के बीच की है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई देश को जोड़ने वाली और तोड़ने वाली ताकतों के बीच की है।

सतपाल ब्रह्मचारी सोनीपत सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। इस सीट पर 25 मई को चुनाव होगा।

भाषा सं. संतोष

संतोष