इन राज्यों में 1 फरवरी से फिर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, देखिए आपके राज्य में कब खुलेंगे शैक्षणिक संस्थाएं

इन राज्यों में 1 फरवरी से फिर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज! School-colleges will Reopen From February 1 in These States

  •  
  • Publish Date - January 30, 2022 / 08:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

नई दिल्ली: School-colleges will Reopen कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार धीरे-धीरे कम होने लगा है। देश में रोजाना सामने आने वाले नए मरीजों के आंकड़ों में तेजी से गिरावट हो रही है। संक्रमण दर में कमी होने के साथ ही राज्यों में सरकार ने ढील देनी शुरू कर दी है। कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू भी हटा दिया गया है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

School-colleges will Reopen वहीं, अब राज्यों में स्कूलों को फिर से खोलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 1 फरवरी से कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थाएं खुलेंगी। आइए देखते हैं कि देश के विभिन्‍न राज्‍यों में स्‍कूलों को खोलने को लेकर ताजा स्थिति क्‍या है।

Read More: विधानसभा चुनाव से पहले सपा और बसपा को झटका! पूर्व मंत्री समेत कई नेताओं ने थामा BJP का दामन, देखें नाम 

इन राज्यों में 1 फरवरी से खुलेंगे स्कूल

  • उत्तराखंड के सभी स्‍कूलों में कक्षा 10, 11 और 12 की क्‍लासेज 31 जनवरी से लगना शुरू होंगी। अभी आंगनबाडी केंद्रों के साथ नौवीं तक के स्‍कूल बंद रहेंगे।
  • तेलंगाना में भी 1 फरवरी से स्कूल कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों को खोला जाएगा। इस संबंध में सरकार ने निर्देश जारी कर दिया है।
  • राजस्‍थान में कक्षा 10-12 के स्‍कूल 1 फरवरी से खुल जाएंगे। 10 फरवरी से कक्षा 6-9 के खोलने की अनुमति दी गई है।
  • हरियाणा सरकार ने 1 फरवरी से कक्षा 10-12 के बच्‍चों को स्‍कूल जाने की अनुमति दी है।
  • तमिलनाडु में कक्षा 1 से 12 तक के स्‍कूलों में 1 फरवरी से क्‍लासेज शुरू हो जाएंगी। हालांकि प्‍लेस्‍कूल, LKG और UKG फैसिलिटीज बंद रहेंगी।
  • छत्तीसगढ़ सरकार ने भी फिलहाल स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है। वहीं, कॉलेजों को बंद रखते हुए परीक्षाएं ऑनलाइन ही आयोजित करने का निर्देश दिया है।
  • मध्यप्रदेश में स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का फैसला किया है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने बीते दिनों इस बात का संकेत दिया था कि शैक्षणिक संस्थानें फरवरी में भी बंद रह सकती है।
  • केरल में कक्षा 9 तक के बच्‍चों की पढ़ाई ऑनलाइन ही हो रही है। कक्षा 10 से 12 के बच्‍चे फिजिकल क्‍लास कर सकते हैं।
  • यूपी के स्कूल-कॉलेजों में ऑफलाइन पढ़ाई पर रोक 6 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। पहले यह रोक 30 जनवरी तक थी। गृह विभाग ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं।
  • 7 फरवरी को प्रस्‍तावित डीडीएमए की अगली बैठक में स्कूलों को लेकर फैसला होगा। पूरी संभावना है कि 9वीं से 12वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल सबसे पहले खोले जाएंगे और उसके बाद चरणबद्ध तरीके से बाकी क्लासेज के लिए भी स्कूल खुलेंगे।
  • हिमाचल प्रदेश में भी 1 फरवरी से स्कूलों और कॉलेजों को खोला जा सकता है। हालांकि अभी इस पर सरकार ने फैसला नहीं लिया है लेकिन आगामी दिनों में होने वाली बैठक में स्कूलों को खोलने के फैसले पर मुहर लग सकती है।
  • महाराष्‍ट्र में 24 जनवरी से स्‍कूल खोलने की इजाजत दी गई थी। मुंबई, नासिक समेत कई जगह स्‍कूल खुल चुके हैं। पुणे व कुछ अन्‍य जिलों में 1 फरवरी से स्‍कूल खोलने की तैयारी है।
  • बिहार में सभी स्‍कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर्स अगले आदेश तक बंद हैं। क्‍लासेज ऑनलाइन चल रही हैं। स्‍कूल 6 फरवरी तक बंद हैं।
  • कोविड के चलते पश्चिम बंगाल के सभी स्‍कूल और कॉलेज बंद चल रहे हैं।

आप भी मकान लेने की सोच रहे है तो क्लिक करें>CLICK HERE

ताजा खबर