School Holidays 2026
School Holidays 2026: तीन दिनों बाद नया साल आ जाएगा और इसके साथ ही बच्चों से लेकर पैरेंट्स तक की नजरें कैलेंडर पर टिक गई हैं। हर कोई जानना चाहता है कि नए साल की शुरुआत में कब-कब छुट्टियां मिलेंगी और किन तारीखों पर लंबा ब्रेक लेकर अपनों के साथ घूमने का प्लान बनाया जा सकेगा। तो हम आपको इस लेख में जनवरी में होने वाली छुट्टियों के बारे में बता रहे हैं।
आपके लिए अच्छी खबर यह है कि जनवरी 2026 छुट्टियों के लिहाज से बेहद खास रहने वाला है। जनवरी के महीने में न्यू ईयर से लेकर संक्रांति और गणतंत्र दिवस तक कई बड़ी छुट्टियां पड़ रही हैं। इसके अलावा रविवार और दूसरे शनिवार की छुट्टियां बच्चों के लिए बोनस साबित होंगी। यानी स्कूल स्टूडेंट्स को इस महीने पढ़ाई के साथ-साथ भरपूर आराम और मौज-मस्ती का मौका भी मिलने वाला है।
जनवरी 2026 की संभावित स्कूल छुट्टियों की पूरी लिस्ट नीचे आप देख सकते हैं, हालाकि इसमें स्थानीय आधार पर अलग अलग राज्यों में अलग अलग दिनों में छुट्टियां हो सकती हैं।
1 जनवरी: नए साल का दिन
2 जनवरी: नए साल का जश्न / मन्नम जयंती
3 जनवरी: हजरत अली का जन्मदिन
12 जनवरी: स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन
14 जनवरी: मकर संक्रांति / माघ बिहू
15 जनवरी: उत्तरायण पुण्यकाल / पोंगल / माघे संक्रांति / मकर संक्रांति
16 जनवरी: तिरुवल्लुवर दिवस
17 जनवरी: उझावर थिरुनाल
23 जनवरी: नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती / सरस्वती पूजा (श्री पंचमी) / वीर सुरेंद्रसाई जयंती / बसंत पंचमी
26 जनवरी: गणतंत्र दिवस
इसके अलावा जनवरी महीने में 4, 11, 18 और 25 तारीख को रविवार पड़ रहा है, जबकि 13 और 27 जनवरी को दूसरा शनिवार रहेगा। ऐसे में कुछ तारीखों पर लगातार छुट्टियां मिलने से लंबा वीकेंड बन सकता है।
School Holidays 2026: जनवरी का मौसम और छुट्टियों का यह कॉम्बिनेशन ट्रिप प्लान करने के लिए बिल्कुल परफेक्ट माना जाता है। अगर आप भी परिवार के साथ कहीं घूमने का मन बना रहे हैं तो अभी से प्लानिंग शुरू कर सकते हैं। हालांकि ध्यान रखें कि हर राज्य और हर स्कूल का छुट्टियों का कैलेंडर अलग हो सकता है। इसलिए पैरेंट्स और स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि फाइनल जानकारी के लिए अपने स्कूल या कॉलेज प्रशासन से जरूर कन्फर्म कर लें।