School Timing Change: स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव, अब सुबह इतने बजे से लगेगी क्लास, आदेश जारी

Jammu and Kashmir School Timing Change: स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव, अब सुबह इतने बजे से लगेगी क्लास, आदेश जारी

School Timing Change: स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव, अब सुबह इतने बजे से लगेगी क्लास, आदेश जारी

Jammu and Kashmir School Timing Change | Photo Credit: IBC24

Modified Date: October 31, 2025 / 04:39 pm IST
Published Date: October 31, 2025 4:39 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 1 नवंबर से लागू होगा नया स्कूल टाइम
  • श्रीनगर नगर सीमा के भीतर 10 से 3, बाहर 10:30 से 3:30 तक क्लास
  • ठंड और दिन के छोटे होने के कारण हुआ समय में बदलाव

श्रीनगर: Jammu and Kashmir School Timing Change स्कूली बच्चों के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, स्कूलों के समय में बदलाव होने जा रहा है। एक नवंबर यानी कल से सुबह 10 बजे से तीन बजे तक स्कूल संचालिच हो गई।

Jammu and Kashmir School Timing Change दरअसल, कश्मीर में अधिकारियों ने एक नवंबर से घाटी के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है। कश्मीर के शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, श्रीनगर नगर पालिका की सीमाओं के भीतर स्थित स्कूलों के लिए संशोधित समय शनिवार से सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक रहेगा।

आदेश में कहा गया है कि श्रीनगर नगर पालिका की सीमाओं के बाहर स्थित स्कूलों के लिए सुबह 10:30 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इससे पहले श्रीनगर नगर पालिका की सीमाओं के भीतर स्कूलों का समय सुबह नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक था जबकि बाहरी क्षेत्रों के स्कूलों के लिए यह सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक था।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।