School Timing Change: स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव, अब सुबह इतने बजे से लगेगी क्लास, आदेश जारी
Jammu and Kashmir School Timing Change: स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव, अब सुबह इतने बजे से लगेगी क्लास, आदेश जारी
Jammu and Kashmir School Timing Change | Photo Credit: IBC24
- 1 नवंबर से लागू होगा नया स्कूल टाइम
- श्रीनगर नगर सीमा के भीतर 10 से 3, बाहर 10:30 से 3:30 तक क्लास
- ठंड और दिन के छोटे होने के कारण हुआ समय में बदलाव
श्रीनगर: Jammu and Kashmir School Timing Change स्कूली बच्चों के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, स्कूलों के समय में बदलाव होने जा रहा है। एक नवंबर यानी कल से सुबह 10 बजे से तीन बजे तक स्कूल संचालिच हो गई।
Jammu and Kashmir School Timing Change दरअसल, कश्मीर में अधिकारियों ने एक नवंबर से घाटी के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है। कश्मीर के शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, श्रीनगर नगर पालिका की सीमाओं के भीतर स्थित स्कूलों के लिए संशोधित समय शनिवार से सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक रहेगा।
आदेश में कहा गया है कि श्रीनगर नगर पालिका की सीमाओं के बाहर स्थित स्कूलों के लिए सुबह 10:30 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इससे पहले श्रीनगर नगर पालिका की सीमाओं के भीतर स्कूलों का समय सुबह नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक था जबकि बाहरी क्षेत्रों के स्कूलों के लिए यह सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक था।

Facebook



