School Closed News: कल बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज सहित सभी सरकारी दफ्तर, प्राइवेट दफ्तरों में भी नहीं होंगे कोई काम, इस वजह से लिया गया फैसला

कल बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज सहित सभी सरकारी दफ्तर, Schools, Colleges and All Government Offices will remain Closed Tomorrow due to Voting

School Closed News: कल बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज सहित सभी सरकारी दफ्तर, प्राइवेट दफ्तरों में भी नहीं होंगे कोई काम, इस वजह से लिया गया फैसला

Winter vacation 2025: स्कूलों कल से शीतकालीन अवकाश, कड़ाके की ठंड को देखते हुए 50 दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल / Image: Ibc24 Customized

Modified Date: February 4, 2025 / 08:37 am IST
Published Date: February 4, 2025 6:59 am IST

नई दिल्ली: School Closed News दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन पांच फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश शहर के सभी सरकारी और निजी क्षेत्र के कार्यालयों पर लागू होगा।

Read More : Statement Of Toll Tax Nitin Gadkari : नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान, पूरे देश में लगेगा एक जैसा टोल टैक्स

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने कहा, ‘दिल्ली विधानसभा के आम चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के अधीन सभी सरकारी कार्यालयों, स्थानीय और स्वायत्त निकायों व सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में पांच फरवरी को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।’ दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव पांच फरवरी को होंगे और मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी।

 ⁠

Read More : Bee Attack : अंतिम संस्कार में पहुंचे लोगों के साथ हो गया ऐसा कांड, दो दर्जन से अधिक लोगों को जाना पड़ा अस्पताल

बता दें कि दिल्ली में चुनाव प्रचार का शोर थम चुका है। अब कल यानी पांच फरवरी की सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान चलेगा। चुनाव में भाजपा, आप, कांग्रेस और बसपा समेत 29 दल हिस्सा ले रहे हैं। कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 96 महिलाएं शामिल हैं। इस बार प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1.56 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे।  दिल्ली में अर्धसैनिक बलों की 150 से अधिक कंपनियां और 30 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।