Schools, colleges, educational institutions closed from tomorrow, all exams canceled

कल से स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान बंद, सभी परीक्षाएं रद्द! जानें Viral News न्यूज की सच्चाई

पहला मामला सामने आया है। एक कथित ट्वीट के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सीएमओ ने इस ट्वीट को फेक करार दिया।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : December 5, 2021/12:37 pm IST

educational institutions closed from tomorrow : रांची। कोरोना के नए वेरिएंट के दहशत के बीच अब सोशल मीडिया में कई फेक मैसेज तेजी से वायरल हो रहे हैं। झारखंड में पहला मामला सामने आया है। एक कथित ट्वीट के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सीएमओ ने इस ट्वीट को फेक करार दिया।

यह भी पढ़ें:  ट्रेन में बम होने की खबर से मची दहशत, घंटों देरी से रवाना हुई नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस

दरअसल वायरल ट्वीट में कहा गया है कि 6 दिसंबर 2021 से 1 जनवरी 2022 तक झारखंड राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज, शिक्षण संस्थान, आंगनबाड़ी केंद्र, धर्म स्थल और पार्क सब बंद कर दिये जायेंगे। इसके साथ ही इस दौरान जितनी भी परीक्षाएं होनी थी, सभी रद्द कर दी गई है। उसमें यह भी लिखा गया है कि अगर किसी को जरूरी काम से कहीं जाना है, तो इसके लिए ई-पास की जरूरत पड़ेगी।

यह भी पढ़ें:  कोरोना अपडेट : छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में डेढ़ गुना अधिक मिले नए संक्रमित, रायपुर में सबसे ज्यादा 

वायरल ट्वीट में यह लिखा- ‘मेरे झारखंड वासियों, आप सभी को मालूम ही होगा कि एक घातक वैरिएंट आया है, जिसका नाम ओमिक्रॉन है। आप सभी की सुरक्षा के लिए झारखंड में लॉकडाउन लगने वाला है।’

यह भी पढ़ें:  बज गई पंचायत चुनाव की रणभेरी, BJP ने किया स्वागत, कांग्रेस ने परिसीमन को लेकर जताई आपत्ति

वायरल ट्वीट से हरकत में आया प्रशासन ने इस संदेश को फैलाने वाले शख्स की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाने की बात कही। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की पहचान करने में जुट गई है।

 
Flowers