Schools Closed in Punjab / Image Source: IBC24 Customized
नई दिल्ली: Schools Closed in Punjab देश के कई राज्यों में अभी भी बारिश का दौर जारी है। वहीं पंजाब में भारी बारिश की वजह से जन जीवन अस्तव्यस्त हो चुका है। पंजाब सरकार ने राज्य में चल रही बाढ़ की स्थिति के कारण सभी स्कूलों की छुट्टियों को 3 सितंबर तक बढ़ा दिया है। अधिकारियों ने रविवार को यह घोषणा की। इससे पहले पंजाब सरकार ने 27 अगस्त से 30 अगस्त तक सभी स्कूलों के लिए छुट्टियों की घोषणा की थी।
Schools Closed in Punjab जानकारी के अनुसार, पंजाब में 3 सितंबर 2025 तक बंद सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से दी है। जिसमें उन्होंने कहा कि ‘पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार, पंजाब में बाढ़ की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, राज्य के सभी सरकारी/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त एवं निजी स्कूलों में 3 सितंबर 2025 तक अवकाश घोषित किया जा रहा है।’ इस दौरान शसन की ओर से अभिभावकों और विद्यार्थियों से अपील की गई है कि वे सुरक्षा को प्राथमिकता दें तथा प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।
पिछले दिनों बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के कई स्कूलों में कई फीट पानी का स्तर देखा गया था। बाढ़ के पानी के कारण स्कूलों के अंदर काफी मिट्टी भर गई थी। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए पीएम ने 31 अगस्त तक स्कूलों को बंद किया था। वहीं बाढ़ के कारण अभी भी कई इलाकों के स्कूलों में पानी भरा हुआ है। इसके बाद बाढ़ की मार झेल रहे लोगों और अभिभावकों द्वारा सीएम आने वाले दिनों में छुट्टियां बढ़ाने की मांग की जा रही थी, ताकि बच्चों को स्कूलों में साफ-सुथरा माहौल मिल सके।