अगर पहली कक्षा से हिंदी पढ़ाई गई तो स्कूलों को बंद कर देंगे: राज ठाकरे

अगर पहली कक्षा से हिंदी पढ़ाई गई तो स्कूलों को बंद कर देंगे: राज ठाकरे

अगर पहली कक्षा से हिंदी पढ़ाई गई तो स्कूलों को बंद कर देंगे: राज ठाकरे
Modified Date: July 18, 2025 / 09:25 pm IST
Published Date: July 18, 2025 9:25 pm IST

मीरा भयंदर (महाराष्ट्र), 18 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि यदि महाराष्ट्र के स्कूलों में कक्षा एक से पांच तक हिंदी अनिवार्य कर दी गई तो उनकी पार्टी ‘‘स्कूलों को बंद कर देगी’’।

मुंबई के निकट मीरा भयंदर में एक रैली में उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाल के बयान का जिक्र किया कि राज्य के स्कूलों में किसी भी कीमत पर हिंदी पढ़ाई जाएगी।

इस महीने की शुरुआत में, भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने प्राथमिक स्कूलों में हिंदी को अनिवार्य बनाने वाले दो आदेशों को वापस ले लिया था, जिसका कई संगठनों और राजनीतिक दलों ने कड़ा विरोध किया था, जिसमें राज ठाकरे के चचेरे भाई उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली मनसे और शिवसेना (उबाठा) भी शामिल थी।

 ⁠

राज ठाकरे ने यह भी कहा कि वह किसी भी भाषा के विरोधी नहीं हैं, लेकिन जबरदस्ती सहन नहीं करेंगे।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में