Schools will have weekly holiday on Sunday only, Urdu word will removed

स्कूलों में रविवार को ही होगी साप्ताहिक छुट्टी, हटेगा उर्दू शब्द, इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : August 2, 2022/12:08 pm IST

government big decision : रांची- झारखंड के सभी सरकारी शासकीय विद्यायलों को स्थानीय स्तर पर उर्दू शब्द जोड़कर साप्ताहिक अवकाश के दिन और प्रार्थना पध्दति में बदलाव करने की बात सामने आई थी। इस बात को गंभीरता से लेते हुए हेमंत सोरेन की प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। झारखंड प्राथमिक शिक्षा विभाग ने ऐसे स्कूलों से उर्दू शब्द हटाने का आदेश दिया है जो उर्दू स्कूलों के रूप में अधिसूचित नहीं है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more: माता की पूजा के बाद, नंगी तलवार लेकर भड़की छात्रा ने अपनी ही भतीजी का काटा गला

government big decision : शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि ऐसे स्कूलों की साप्ताहिक छुट्टी रविवार को होनी चाहिए , शुक्रवार को नहीं और गैर-उर्दू स्कूलों में सुबह की प्रार्थना पहले की तरह की रखी जाएगी। राज्य के प्रत्येक जिले में स्थानीय स्तर पर वैसे स्कूलों जो उर्दू स्कूल के रूप में अधिसूचित नहीं है उनके नाम उर्दू शब्द जोड़कर साप्ताहिक अवकाश रविवार के स्थान पर शुक्रवार करना एवं प्रार्थना पूर्व पध्दति में परिवर्तन किये जाने से संबंधित सूचना प्राप्त हुई है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers