सिंधिया ने मणिपुर में लागू परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लिया
सिंधिया ने मणिपुर में लागू परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लिया
(फाइल फोटो के साथ)
इंफाल, 17 अप्रैल (भाषा) पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मणिपुर में लागू विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति का बृहस्पतिवार को जायजा लिया। इंफाल में राजभवन की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान के मुताबिक, सिंधिया ने इंफाल में मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला के साथ राजभवन में एक बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें अधिकारियों ने राज्य में वर्तमान में क्रियान्वित विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति के बारे में विस्तृत प्रस्तुति दी।
बयान के अनुसार, “बैठक में सिंधिया ने कई क्षेत्रों का जिक्र किया, जिन पर राज्य के विकास के लिए ध्यान केंद्रित किए जाने की जरूरत है। इनमें हस्तशिल्प और हथकरघा, खेल, पर्यटन, अंतरराष्ट्रीय व्यापार, कृषि-खासकर पाम की खेती, आपूर्ति शृंखला तथा राष्ट्रीय राजमार्गों का विकास शामिल है।”
बयान में कहा गया है कि सिंधिया ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को विश्वविद्यालय, मणिपुर आईटी-एसईजेड, मानसिक अस्पताल और मातृत्व एवं शिशु अस्पताल जैसी प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया।
इसमें कहा गया है कि बाद में सिंधिया ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए खेलों पर गठित उच्च स्तरीय कार्य बल की बैठक की अध्यक्षता की।
बयान के मुताबिक, मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा, नगालैंड के उपमुख्यमंत्री वाई पैटन और मेघालय तथा मणिपुर के प्रतिनिधियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस बैठक में हिस्सा लिया।
इसमें बताया गया है कि बैठक में पूर्वोत्तर के राज्यों में खेल क्षेत्र के विकास के मकसद से क्रियान्वित विभिन्न पहलों पर चर्चा की गई।
बयान के अनुसार, “सिंधिया ने उन प्रमुख क्षेत्रों को रेखांकित किया, जिन पर ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। इनमें प्रतिभाओं की पहचान, प्रशिक्षण, कोचिंग केंद्रों की स्थापना, सार्वजनिक-निजी भागीदारी को बढ़ावा देना, बुनियादी ढांचे का विकास और खेलों में महिलाओं पर अधिक ध्यान दिया जाना शामिल है।”
भाषा पारुल माधव
माधव

Facebook



