एससीओ संगोष्ठी में आतंकवादियों द्वारा इंटरनेट के दुरुपयोग से निपटने के तरीकों पर हुई चर्चा

एससीओ संगोष्ठी में आतंकवादियों द्वारा इंटरनेट के दुरुपयोग से निपटने के तरीकों पर हुई चर्चा

  •  
  • Publish Date - December 9, 2021 / 11:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) एससीओ क्षेत्रीय आतंकवाद रोधी संरचना (आरएटीएस) तंत्र के तहत भारत द्वारा आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी में आतंकवादियों, अलगाववादियों और चरमपंथियों द्वारा इंटरनेट के दुरुपयोग का मुकाबला करने के तरीकों पर चर्चा की गई।

बुधवार को संपन्न हुई संगोष्ठी में पाकिस्तान सहित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सभी सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

संगोष्ठी में साइबर आतंकवाद, रैंसमवेयर और डिजिटल फोरेंसिक जैसे प्रमुख क्षेत्रों में संभावित सहयोग पर भी विचार-विमर्श किया गया।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ”इस सेमिनार में नीतियों और रणनीतियों, साइबर आतंकवाद, रैंसमवेयर और डिजिटल फोरेंसिक जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा की गई।”

बयान के अनुसार संगोष्ठी में आतंकवादियों, अलगाववादियों और चरमपंथियों द्वारा इंटरनेट के दुरुपयोग का मुकाबला करने के तरीकों पर चर्चा हुई।

भाषा

जोहेब अमित

अमित