मूर्तिकार योगीराज ने प्रधानमंत्री को सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा भेंट की |

मूर्तिकार योगीराज ने प्रधानमंत्री को सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा भेंट की

मूर्तिकार योगीराज ने प्रधानमंत्री को सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा भेंट की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : April 5, 2022/5:35 pm IST

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में जगद्गुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल पर स्थापित उनकी भव्य प्रतिमा का निर्माण करने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की एक प्रतिमा उन्हें भेंट की।

प्रधानमंत्री मोदी ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी।

योगीराज ने प्रधानमंत्री को अखंड पत्थर से बनी बोस की दो फुट ऊंची प्रतिमा का मॉडल भेंट किया।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज अरुण योगीराज से मिलकर बहुत खुशी हुई। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की उत्कृष्ट प्रतिमा भेंट करने के लिए मैं उनका आभारी हूं।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने 5 नवंबर, 2021 को उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में जगद्गुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल पर उनकी भव्य प्रतिमा का अनावरण किया था। इस 12 फुट की पत्थर की प्रतिमा का निर्माण मूर्तिकार अरुण योगीराज ने किया था।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers