Publish Date - February 1, 2025 / 03:08 PM IST,
Updated On - February 1, 2025 / 03:08 PM IST
12 लाख से ज्यादा आय वालों को कितना देना होगा टैक्स? यहां समझें आय के हिसाब से पूरा गणित
https://www.ibc24.in/budget-2025/tax-calculator-2025-on-new-regime-2924187.html/amp
HIGHLIGHTS
113 RAS के तबादले
53 IAS के तबादले
24 IPS के तबादले
जयपुर: SDM Transfer List Today प्रदेश की डबल इंजन की सरकार में लगातार अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले का दौर जारी है। तबादले की इस कड़ी में सरकार ने एक बार फिर बड़ी संख्या में राज्य सेवा के अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश में 113 RAS अफसरों का नाम शामिल है।
SDM Transfer List Today तबादले के आदेश कार्मिक विभाग की ओर से जारी किए गए हैं। बता दें कि अशोक गहलोत सरकार के राज्य में बने जिलों को लेकर और संभागों को लेकर राज्य सरकार के फैसले के बाद सरकारी स्तर पर पहली बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है।
राजस्थान में RAS अधिकारियों के तबादले आदेश हाल ही में जारी किए गए हैं, जिनमें कुल 113 अधिकारियों के नाम शामिल हैं।
RAS अधिकारियों के तबादले का मुख्य उद्देश्य क्या है?
RAS अधिकारियों के तबादलों का मुख्य उद्देश्य राज्य प्रशासन को सुधारना और सरकारी योजनाओं को अधिक प्रभावी तरीके से लागू करना है।
क्या RAS अधिकारियों के तबादले से राज्य प्रशासन पर असर पड़ेगा?
हां, RAS अधिकारियों के तबादलों से राज्य प्रशासन में कार्यों की गति में सुधार और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अधिक प्रभावशीलता की उम्मीद की जा रही है।
राजस्थान सरकार ने क्यों RAS अधिकारियों का तबादला किया?
राजस्थान सरकार ने जिलों और संभागों के पुनर्गठन के बाद प्रशासनिक कार्यों को बेहतर बनाने और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए RAS अधिकारियों के तबादले किए हैं।
RAS अधिकारियों के तबादले में कौन-कौन से अधिकारी शामिल हैं?
इस बार के RAS अधिकारियों के तबादले में कुल 113 अधिकारियों के नाम शामिल हैं, जिनका स्थानांतरण विभिन्न जिलों और विभागों में किया गया है।