सुसाइड से पहले गूगल पर सर्च किया How To Hang! एक ही घर में तीन शव बरामद, सामने आया हैरान कर देने वाला खुलासा…
Searched on google before suicide how to hang पुलिस ने दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक ही घर से तीन शव बरामद किए हैं।
Searched on google before suicide how to hang
Searched on google before suicide how to hang : राजधानी दिल्ली में एक सन्न कर देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक ही घर से तीन शव बरामद किए हैं। घर से पुलिस को 46 साल के सुशील, उसकी पत्नी और बेटी का शव मिला है। वहीं मृतक सुशील का एक बेटा भी गंभीर हालत में पुलिस को घर से मिला है, जिसका इलाज अस्पताल में हो रहा है। पुलिस को संदेह है कि सुशील ने ही पहले अपनी बीवी और बच्चों की हत्या की और फिर खुद फांसी के फंदे से लटक कर गया।
दोस्त को दी थी ये जानकारी
जानकारी के मुताबिक मृतक सुशील दिल्ली मेट्रो में काम करता था। पुलिस को मंगलवार को करीब पौने एक बजे पीसीआर पर कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को सुशील का सहकर्मी बताया, जो कि दिल्ली मेट्रो में ही काम करता है और उसने कहा कि सुशील आज ऑफिस नहीं पहुंचा है। उसने आगे बताया कि जब उसने सुशील को फोन किया तब सुशील रो रहा था और इसी दौरान वो बोला, ‘मैंने घर में सबको मार दिया…’ मृतक सुशील के दोस्त ने बताया कि इसके बाद से ही उसका फोन स्विच ऑफ है।
सुसाइड से पहले गूगल पर किया ये सर्च
ये जानकारी मिलते ही पुलिस सुशील के दोस्त द्वारा बताए पते पर पहुंची और वहां तीन लोगों की लाश पुलिस को दिखाई दी। इनमें सुशील, उसकी पत्नी और 6 साल की मासूम बेटी शामिल हैं। सुशील का शव पुलिस को घर में लटका हुआ मिला। वहीं जब पुलिस ने उसके कंप्यूटर को खंगाला तो उसमें गूगल सर्च पर मिला how to hang (खुद को फांसी के फंदे पर कैसे लटकाएं)। हालांकि इसको लेकर किसी तरह का आधिकारिक बयान अभी नहीं आया है, लेकिन पुलिस को संदेह है कि सुशील ने ही पहले अपनी बीवी और बच्ची को चाकू से मारा और फिर सुसाइड कर लिया।
Read more: बाप-बेटे ने 14 माह तक नाबालिग के साथ की दरिंदगी, मां भी नशे देकर करवाती थी ऐसा काम…
शख्स का अस्पताल में चल रहा इलाज
Searched on google before suicide how to hang : पुलिस ने घटनास्थल से वो चाकू भी बरामद किया है, जिससे सुशील और उसकी पत्नी की हत्या की गई। हालांकि अभी तक किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है और न ही इस घटना के पीछे का कारण ही अब तक साफ हुआ है। हालांकि इन सभी गुत्थियों को एक शख्स है जो अभी सुलझा सकता है, वो है सुशील का 13 साल का बेटा, जिसे मारने की कोशिश की गई थी, लेकिन वो बच गया। अभी वो अस्पताल में है और उसका इलाज चल रहा है।मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की भी कई टीमें घटनास्थल पर पहुंची हैं। सारे सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



