बेटे के लिए बहू खोजते – खोजते खुद दिल दे बैठी महिला, तीन बच्चों को छोड़कर हुई फरार
राजस्थान में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
Woman absconding leaving three children : जयपुर – राजस्थान में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल, यहां एक मां अपने बेटे के लिए दुल्हन देखने गई और तो और खुद दुल्हन बन गई। मां को अपने से छोटे 10 साल के युवक से प्रेम हो गया तो वह अपने पति और बच्चों को त्यागकर अपने प्रेमी से नाता जोडने चली गई। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि गांव करजाली निवासी एक युवक ने अपनी मां के गुम हो जाने की शिकायत दर्ज करायी थी। इस पर पुलिस ने जांच शुरू भी कर दी थी। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
read more : बिशप के बेटे और सहयोगियों पर EOW का शिकंजा, जिला प्रशासन को लिखा पत्र
Woman absconding leaving three children : वहीं जांच करने के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि शुक्रवार को महिला और उसका प्रेमी की एएसआई ने विवाहिता की काउंसलिग करवाई। इस पर तीन बच्चों की मां विमला ने अपने दस साल छोटे प्रेमी संग जाने की बात कही।
Woman absconding leaving three children : जानकारी अनुसार बताया गया है कि विमला अपने बेटे की शादी के लिए दुल्हन देखने गांव जडोल गई थी। लड़की के भाई नारायण से विमला की आंखें चार हो गईं। दोनों ने फोन पर बातें करना शुरू कर दिया। धीरे धीरे दोनों के दिलों में प्रेम का प्रवाह उमड़ पड़ा और दोनों साथ जीने-मरने की कसम खाते हुए 17 अगस्त को उदयपुर चले गए। दो तीन दिन वहां रहने के बाद दोनों गुजरात चले गए।
Woman absconding leaving three children : इधर पुलिस और युवती के पति तत्परता से विमला की खोजबीन में जुटे हुए थे। इसी दौरान गुजरात होने की सूचना पर विमला का पति गोविन्द राव गुजरात पहुंचा तथा दोनों को थाने में हाजिर किया। इस पर पुलिस ने दोनों पक्षों और मां-बेटे बेटियो के बीच काउंसलिग करवाई। यहां युवती ने अपने प्रेमी संग जाने और उसी के साथ रहने की इच्छा जाहिर की, जिस पर पुलिस ने बाद में आवश्यक कार्रवाई कर युवती को रवाना किया, जहां से वह अपने प्रेमी संग गई।

Facebook



