J&K Assembly Election 2024 : कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच सीट शेयरिंग हुई फाइनल, 51 सीटों पर चुनाव लड़ेगी NC
J&K Assembly Election 2024 : विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के बीच सीटों की डील फाइनल हो गई है।
J&K Assembly Election 2024
नई दिल्ली : J&K Assembly Election 2024 : जम्मू-कश्मीर में आने वाले कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के बीच सीटों की डील फाइनल हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस और एनसी में 85 सीटों पर समझौता होगा। केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद कांग्रेस ने फारूक अब्दुल्ला की अगुवाई वाली पार्टी एनसी से गठबंधन का ऐलान किया था।
कांग्रेस 32 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
J&K Assembly Election 2024 : सूत्रों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस 32 पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर मैदान में उतरेगी। इस गठबंधन में नेशनल कॉन्फ्रेंस के खाते में ज्यादा सीटें गई हैं जबकि कांग्रेस को कम मिली हैं। इसके अलावा सीपीएम और पैंथर्स पार्टी को 1-1 सीटें मिलेंगी। वहीं, 5 सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी।

Facebook



