सुबह नहीं खुलती साहब की नींद, खुद को जगाने लगा दी 5 कर्मचारियों की ड्यूटी, आदेश वायरल होते ही मचा हड़कंप
खुद को जगाने साहब लगा दी 5 कर्मचारियों की ड्यूटी, Sector Officer Started Keeping Himself Awake and Took Over duty of 5 Employees
Sector Officer Started Keeping Himself
गोरखपुरः Sector Officer Started Keeping Himself लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण में सरकारी विभाग के जिम्मेदार अफसरों ने अजीबोगरीब आदेश जारी कर अपनी फजीहत करा ली है। दरअसल, गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन अधिकारी (एआरओ) एसडीएम अमित जायसवाल ने खुद को नींद से जगाने के लिए पांच कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी। सोशल मीडिया पर सेक्टर मजिस्ट्रेट का आदेश जमकर वायरल हो रहा है।
Sector Officer Started Keeping Himself दरअसल, सहायक रिटर्निग आफिसर ने गोरखपुर तहसील के व्हाट्सएप ग्रुप पर शुक्रवार को एक रोचक आदेश जारी कर दिया, पत्रांक संख्या 578 के आदेशानुसार सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को सुबह 4:00 बजे जगाने के लिए पांच-पांच लेखपालों को तैनात कर दिया। पत्रांक में बकायदा सेक्टर मजिस्ट्रेट को जगाने वाले पांच लेखपालों के नाम भी सुझाए गए हैं। आदेश के मुताबिक लेखपाल विकास गुप्ता, रजत वर्मा, दिवाकर मद्धेशिया, रितेश पाल, राजीव बघेल की ड्यूटी गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट को जगाने के लिए लगाई गई है। अधिकारियों द्वारा इस तरह के आदेश जारी करने पर लेखपालों ने नाराजगी जहर की।
लेखापालों ने कह दी ये बड़ी बात
इस बाबत लेखपालों ने बताया कि पहली बार ऐसा हुआ है कि चुनाव के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेटों को जगाने के लिए पांच-पांच लेखपालों की ड्यूटी लगाई गई हो। उन्होंने बताया कि इतने जिम्मेदार पद पर रहने के बावजूद यदि उन्हें जगाना पड़े तो यह बड़ी विडंबना है। कहा कि हर कर्मचारी की अपनी एक गरिमा है और जब इतना बड़ा चुनाव देश में हो रहा हो तो सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय से इस तरह का आदेश आना चौंकाने वाला है।
#मैजिस्ट्रेट को नींद से जगाने की ड्यूटी !! 🤔#लोकसभा_निर्वाचन_2024 pic.twitter.com/iCc1POfKVt
— Dr.Ahtesham Siddiqui (@AhteshamFIN) May 31, 2024

Facebook



