गणतंत्र दिवस के मद्देनजर हरियाणा में सुरक्षा बढ़ायी गयी

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर हरियाणा में सुरक्षा बढ़ायी गयी

  •  
  • Publish Date - January 24, 2023 / 03:13 PM IST,
    Updated On - January 24, 2023 / 03:13 PM IST

चंडीगढ़, 24 जनवरी (भाषा) हरियाणा पुलिस ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी है।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पी के अग्रवाल ने बताया कि सभी पुलिस आयुक्तों और जिला अधीक्षकों को बृहस्पतिवार को जश्न समारोह तथा तिरंगा फहराने के लिए सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त करने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने मंगलवार को बताया कि समारोह स्थल तक जाने वाली सभी सड़कों पर नाकेबंदी कर नजर रखी जा रही है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती की गयी है।

अग्रवाल ने एक बयान के हवाले से कहा, ‘‘पुलिस अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान खासतौर से आयोजन स्थलों तक जाने वाले मार्गों पर यातायात की सुचारू व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।’’

पुलिसकर्मी कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए संवेदनशील स्थानों पर करीबी नजर रख रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबल लावारिस वाहनों, सामान तथा संदिग्ध लोगों पर भी करीबी नजर रख रहे हैं। अहम स्थानों पर गश्त करने के अलावा ट्रेनों तथा सार्वजनिक परिवहन में विशेष तलाश अभियान चलाया जा रहा है।

व्यस्त बाजारों, बस स्टैंड तथा रेलवे स्टेशनों पर भी करीबी निगरानी की जा रही है। होटलों, गेस्ट हाउस, पार्किंग क्षेत्र तथा रेस्तरां की भी तलाशी ली जा रही है।

अग्रवाल ने लोगों से अपील की कि कोई संदिग्ध वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर पुलिस को सूचना दें।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा