Security forces arrested 5 terrorists : जम्मू। जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों ने रविवार को दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के साथ ही पांच ‘हाइब्रिड’ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उनके पास से 2 पिस्तौल, 3 हथगोले, 1 यूबीजीएल और कुछ गोला-बारूद जब्त किया गया है।
#WATCH | Jammu & Kashmir: Kulgam Police busted two terrorist modules and five hybrid terrorists along with arms and ammunition including 2 pistols, 3 hand grenades, 1 UBGL, 2 pistol magazines & other war-like stores. Further investigation is underway. pic.twitter.com/QPBXlGFiSw
— ANI (@ANI) September 24, 2023
Security forces arrested 5 terrorists : अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान आदिल हुसैन वानी, सुहैल अहमद डार, एतमाद अहमद लावे, मेहराज अहमद लोन और सबजार अहमद खार के तौर पर की गई है। उन्होंने बताया कि कैमोह पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है।