ड्रग्स बेचकर अपने आकाओं को पैसे भेजते थे लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े ये लोग, सुरक्षाबलों ने 4 को दबोचा

 ड्रग्स बेचकर अपने आकाओं को पैसे भेजते थे लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े ये लोग : Security forces busted drug modulation of terrorists in Srinagar

  •  
  • Publish Date - June 24, 2022 / 10:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

श्रीनगर :  Busted drug modulation of terrorists  सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के चार सहयोगियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लश्कर-ए-तैयबा के मादक पदार्थ से आतंकवादी घटनाओं के लिए वित्तपोषण करने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।इनके पास से विस्फोटक, गोलाबारूद और वाहन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Read more : शिवसेना ने विधानसभा उपाध्यक्ष को भेजे 4 और विधायकों के नाम, कहा- इन्हें अयोग्य करा दिया जाए, अब तक 16 नेताओं के नाम भेजे

Busted drug modulation of terrorists  पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार आतंकवादियों के सहयोगी सक्रिय आतंकवादियों और आतंकी गतिविधियां करने वालों को मादक पदार्थ की बिक्री से प्राप्त मुनाफा पहुंचाकर प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा को रणनीतिक मदद देने में संलिप्त थे। उन्होंने बताया, ‘‘सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों से जुड़े जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान वथूर चादूरा निवासी यूनिस मंजूर और महबूब अहमद, अरिगमा खानसाहिब निवासी इरशाद गनी और परनेवा खानसाहिब निवासी मुजफ्फर अहमद के तौर पर की गई है।’’

Read more : इन 76 जगहों पर खुलेंगे नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल, एक जुलाई से शुरू होगा प्रवेश, सीएम ने रिक्त पदों को भरने के दिए निर्देश 

प्रवक्ता ने बताया कि जांच में यह भी खुलासा हुआ कि मॉड्यूल आतंकी आकाओं के निर्देश पर मादक पदार्थों को एकत्र करने और फिर उनकी बिक्री से प्राप्त मुनाफे को आतंकवादियों में बांटने का कार्य करता था। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थों की बिक्री से हुई आय से खरीदे गए पांच वाहनों को भी जब्त किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि इन वाहनों को मादक पदार्थ से मिले रुपयों/मुनाफे को सुरक्षित रखने के इरादे से खरीदा गया था।

Read more : शिवसेना ने विधानसभा उपाध्यक्ष को भेजे 4 और विधायकों के नाम, कहा- इन्हें अयोग्य करा दिया जाए, अब तक 16 नेताओं के नाम भेजे

उन्होंने बताया कि इसके अलावा अपराध में संलिप्तता साबित करने वाली सामग्री, तीन हथगोले सहित विस्फोटक, एके-47 राइफल की दो मैग्जीन, एके-47 राइफल की 65 राउंड गोलियां आरोपियों से बरामद की गई है। प्रवक्ता ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।