जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया
श्रीनगर, 11 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग शहर में सुरक्षा बलों ने रविवार को घेराबंदी एवं तलाशी अभियान (सीएएसओ) चलाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि अनंतनाग में जंगलात मंडी इलाके के दांतर में यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में राष्ट्रविरोधी तत्वों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई।
उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर के इस शहर में यह दूसरा ऐसा अभियान है। इससे पहले सुरक्षा बलों ने शनिवार को भी इसी तरह घेराबंदी एवं तलाशी की थी।
भाषा सिम्मी पवनेश
पवनेश

Facebook


