असम में सुरक्षा बलों ने सात घुसपैठियों को बांग्लादेश वापस भेजा

असम में सुरक्षा बलों ने सात घुसपैठियों को बांग्लादेश वापस भेजा

असम में सुरक्षा बलों ने सात घुसपैठियों को बांग्लादेश वापस भेजा
Modified Date: July 30, 2025 / 05:12 pm IST
Published Date: July 30, 2025 5:12 pm IST

गुवाहाटी, 30 जुलाई (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि सुरक्षा बलों ने बुधवार को असम के श्रीभूमि जिले से सात बांग्लादेशी घुसपैठियों को पड़ोसी देश में वापस भेज दिया।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘अवैध घुसपैठियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है। अवैध घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए आज तड़के श्रीभूमि से सात बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेज दिया गया।’

शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा, ”घुसपैठ की कोशिश न करें, पकड़े जाएंगे और वापस खदेड़ दिए जाएंगे।’

 ⁠

सोमवार को असम पुलिस ने श्रीभूमि से 20 अवैध घुसपैठियों को बांग्लादेश वापस भेज दिया था।

शर्मा ने कहा था कि असम ‘सभी भारतीयों का घर है, न कि उन अवैध विदेशियों का जो राज्य की जनसांख्यिकी को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। हम अवैध प्रवासियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे’।

उन्होंने दावा किया था कि हाल के महीनों में 377 से अधिक कथित घुसपैठियों को वापस भेजा गया है और राज्य सरकार घुसपैठ मुक्त असम के लिए प्रतिबद्ध है।

पिछले वर्ष पड़ोसी देश में अशांति शुरू होने के बाद से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पूर्वोत्तर में 1,885 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर अपनी चौकसी बढ़ा दी है।

एक अधिकारी ने बताया कि असम पुलिस भारत-बांग्लादेश सीमा पर बेहद चौकस है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से राज्य में प्रवेश न कर सके।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में