Rajouri Encounter: आतंकियों से मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एनकाउंटर में ‘आर्मी डॉग’ ने भी दी अपनी जान, सर्च ऑपरेशन जारी…

terrorist killed in Rajouri encounter जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में भारतीय सेना की आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई।

  •  
  • Publish Date - September 13, 2023 / 09:08 AM IST,
    Updated On - September 13, 2023 / 09:08 AM IST

Rajouri encounter

terrorist killed in Rajouri encounter : राजौरी। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में भारतीय सेना की आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सेना के एक जवान की जान चली गई और पुलिस एसपीओ सहित तीन अन्य घायल हो गए। साथ ही भारतीय सेना के डॉग केंट, 21 आर्मी डॉग यूनिट की छह वर्षीय मादा लैब्राडोर ने अपने हैंडलर की रक्षा करते हुए अपनी जान दे दी।

Read more: Suicide in Bhopal: 24 घंटे में चार महिलाओं समेत पांच लोगों ने की खुदकुशी, इलाके में फैली सनसनी… 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के नरल्लाह इलाके में सेना के ऑपरेशन के दौरान एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। जम्मू के एडीजीपी मुकेश सिंह के मुताबिक, राजौरी जिले में आतंकवादी होने की सूचना सेना को मिली थी, जिसके बाद वहां सैन्‍य ऑपरेशन शुरू किया गया था। इस सैन्‍य ऑपरेशन के दौरान जवानों की आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई।

Read more: Ganesh Chaturthi 2023: 300 साल बाद गणेश चतुर्थी पर बनेगा अद्भुत संयोग, जानें मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त… 

सेना के मादा डॉग ने तोड़ा दम

terrorist killed in Rajouri encounter : जम्मू स्थित डिफेंस पीआरओ की ओर से सेना के एक डॉग की मौत के बारे में बताया गया। पीआरओ के अनुसार, भारतीय सेना के डॉग केंट, 21 आर्मी डॉग यूनिट की छह वर्षीय मादा लैब्राडोर ने जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन के दौरान अपने हैंडलर की रक्षा करते हुए अपनी जान दे दी। वह डॉग वहां से भाग रहे आतंकवादियों की तलाश में इस्‍तेमाल किया गया था। भारतीयों सैनिकों की एक टुकड़ी का डॉग नेतृत्व कर रहा था, उसी दौरान आतंकवादियों की भारी गोलीबारी में वो पहाड़ी से नीचे गिर गया था।

 

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें