Jammu Kashmir Encounter/Image Credit: IBC24 File
श्रीनगर: Jammu Kashmir News श्रीनगर के लिडवास इलाके में सोमवार को सुरक्षा बलों ने ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है। इस मुठभेड़ मे सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी को ढेर कर दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भीषण मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। अभियान जारी है।’’ यह पता लगाया जा रहा है कि मारे गए आतंकवादी कौन थे और किस समूह से जुड़े हुए थे।
Jammu Kashmir Encounter सुरक्षा बलों ने पहलगाम हमले के अपराधियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया था और पिछले महीने की खुफिया जानकारी से पता चला था कि आतंकवादी संभवत: दाचीगाम इलाके की ओर गए हैं जो श्रीनगर के सिटी सेंटर से लगभग 20 किलोमीटर दूर है। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे।
बहरहाल, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि मारे गए तीनों आतंकवादी 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले में शामिल थे या नहीं। सुरक्षा बलों ने एक खुफिया सूचना के आधार पर सोमवार सुबह हरवान के मुलनार इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया। जब सुरक्षा बल इलाके की तलाशी ले रहे थे तब दूर से दो गोलियां चलने की आवाज सुनी गयी। क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजा गया और तलाश अभियान तेज कर दिया गया, जिसके परिणामस्वरूप तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया।