CRPF काफिले पर हमला कर स्कूल में घूसे दोनों आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया

CRPF काफिले पर हमला कर स्कूल में घूसे दोनों आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया

CRPF काफिले पर हमला कर स्कूल में घूसे दोनों आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: June 25, 2017 1:15 pm IST

 

श्रीनगर में आतंकियों के साथ चल रही सुरक्षा बलों की मुठभेड़ खत्म हो गई है… DPS स्कूल में छिपे दोनों आतंकी इस मुठभेड़ में मारे गए है… दो जवान मुठभेड़ के दौरान घायल हुए है… ये मुठभेड़ सुबह से ही चल रही थी… सुरक्षा बल ने स्कूल को चारों से घेरकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है।

दरअसल शनिवार को श्रीनगर के पांथा चौक में CRPF की गाड़ी पर आतंकियों ने हमला कर दिया था… इसमें CRPF के सब इंस्पेक्टर साहिब शुक्ला शहीद हो गए थे… जबकि दो जवान के जख्मी हो गए थे… आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

 ⁠

इधर इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की… जिसके चलते आतंकी पास के DPS स्कूल में घुस गए थी… जिसके बाद सुरक्षा बल ने स्कूली की घेराबंदी की… और वहां छिपे दोनों आतंकियों को मार गिराया।

 

 

 


लेखक के बारे में