15 साल के लड़के के साथ बद्तमीजी, गाली दिया और फिर… 5 सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार
security guards did abused and did such work with 15 year old boy : 15 साल के लड़के के साथ बद्तमीजी, गाली दिया और फिर... 5 सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार
गुरुग्राम: security guards did abused 15 year old boy : गुरुग्राम की एक आवासीय सोसाइटी के पांच सुरक्षा गार्ड को 15 वर्षीय किशोर की कथित तौर पर पिटाई करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी रोहताश, भूपेंद्र सिंह, राधेश्याम एवं मान सिंह और राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले जितेंद्र सिंह के रूप में हुई है।
Read More : सर्जरी के दौरान महिला ने कर दी शर्मनाक हरकत, ऑपरेशन के दौरान ही लग गई आग
उन्होंने बताया कि यह घटना 15 अक्टूबर को सेक्टर 49 में ऑर्किड पेटल सोसाइटी में हुई थी। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा गार्ड ने सोसाइटी में घुसने की कोशिश कर रहे किशोर को कथित तौर पर न केवल रोका, बल्कि उसे अपशब्द कहे और लाठियों से भी पीटा। सेक्टर 50 पुलिस थाने में इस संबंध मामला दर्ज किया गया है।

Facebook



