Marpit ka Video Viral: सिक्योरिटी गार्डों की दबंगई, सोसायटी में रहने वाले शख्स पर बरसा दी लाठी, वीडियो हुआ वायरल
Marpit ka Video Viral: सिक्योरिटी गार्डों की दबंगई, सोसायटी में रहने वाले शख्स पर बरसा दी लाठी, वीडियो हुआ वायरल
Marpit ka Video Viral
नई दिल्लीः Marpit ka Video Viral ग्रेटर नोएडा सिक्योरिटी गार्ड्स के हौसल बुलंद होते जा रहा है। आए दिन मारपीट और दबंगई का मामला सामने आया है। इसी क्रम में एक बार फिर सिक्योरिटी गार्ड्स और बाउंसर्स ने एक डिलीवरी ब्वॉय की बेरहमी से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं बीच बचाव करने पहुंचे रेजिडेंट के साथ भी मारपीट की है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हीं, पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना सेक्टर 39 पुलिस से की है पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है।
Read More: सीएम भजन लाल शर्मा से मिले डॉ. मोहन यादव, विकास कार्यों से जुड़े इन मुद्दों पर हुई चर्चा
Marpit ka Video Viral मामला नोएडा थाना सेक्टर 39 क्षेत्र का है, जहां 17वीं मंजिल पर रहने वाले सुरेश कुमार ने अपने फ्लैट में कुछ काम कराने के लिए फ्लैट की चाभी सोसायटी के मेन गेट पर स्थित सिक्योरिटी गार्ड रूम में दी थी। लेकिन फ्लैट पर काम करने आए व्यक्ति को चाभी नहीं दी। जिसको लेकर सुरेश गार्डों से बात करने पहुंचे, लेकिन बात करने के बचाए दोनों के बीच बहश हो गई और दोनों मारपीट पर उतर गए। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि गार्डों ने सुरेश पर लाठी-डंडों की बरसात कर दी।
इतना ही नहीं जब इन्हें रोकने के लिए एक रेजिडेंट वहां पहुंचा तो उसे भी बुरी तरह लाठी डंडों से पीटा गया। रेजिडेंट ने मारपीट का आरोप लगाया है। आरोप है कि अवैध मेंटेनेंस न देने पर रविवार रात को रेजिडेंट के ब्लैंकेट डिलीवरी ब्वॉय को रोका था। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और उचित कार्रवाई की बात कही है।
देखिए: सिक्योरिटी गार्डों ने सोसायटी में रहने वाले एक शख्स की बेरहमी से पिटाई, एडहॉक AOA के कहने पर लाठी-डंडों से किया हमला
ग्रेटर नोएडा स्थित आम्रपाली लेजर पार्क में एडहाक एओए की शह पर दर्जन भर गार्ड्स ने रेज़ीडेंट्स पर हमला कर दिया और बुरी तरह मारापीटा। कई लोगों ने भाग कर अपनी… pic.twitter.com/v9f7lm1bE5
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) January 29, 2024

Facebook



