नव वर्ष समारोह के लिए दिल्ली के रेस्तरां में बढ़ाये जा रहे हैं सुरक्षा के उपाय
नव वर्ष समारोह के लिए दिल्ली के रेस्तरां में बढ़ाये जा रहे हैं सुरक्षा के उपाय
नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) नव वर्ष के जश्न में राजधानी दिल्ली में भारी भीड़ जुटने की आशंका को देखते हुए, यहां के रेस्तरां और क्लब अग्निरोधी उपायों एवं लोगों की सुरक्षा के लिये व्यवस्था को चाक चौबंद कर रहे हैं, जिनमें अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती तथा नियमित तौर पर मॉक ड्रिल आयोजित करना शामिल है।
अधिकारियों के अनुसार, आगामी नव वर्ष समारोहों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली दमकल विभाग द्वारा रेस्तरां, होटल और क्लब की शहर भर में शुरू की गई निरीक्षण मुहिम के बाद सतर्कता और बढ़ा दी गई है।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य अग्निशमन उपकरणों की कार्यक्षमता, आपातकालीन निकास की सुगमता और भवन से जुड़े नियमों के अनुपालन की जांच करना है।
उन्होंने यह भी कहा कि गोवा के नाइट क्लब में हाल ही में लगी आग के बाद इन उपायों पर ध्यान दिया जा रहा है, जिसमें 25 लोगों की जान चली गई थी।
नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष मनप्रीत सिंह ने बताया कि सभी सदस्य प्रतिष्ठानों को सुरक्षा प्रोटोकॉल को और सख्त करने के लिए एक परामर्श जारी किया गया है।
भाषा राखी माधव रंजन
रंजन
रंजन

Facebook



