India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के साथ सैन्य संघर्ष के बीच बढ़ाई गई कोलकाता बंदरगाह की सुरक्षा, रद्द की गई कर्मचारियों की छुट्टियां

India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के साथ सैन्य संघर्ष के बीच बढ़ाई गई कोलकाता बंदरगाह की सुरक्षा, रद्द की गई कर्मचारियों की छुट्टियां

India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के साथ सैन्य संघर्ष के बीच बढ़ाई गई कोलकाता बंदरगाह की सुरक्षा, रद्द की गई कर्मचारियों की छुट्टियां

India Pakistan Tension/ Image Credit: ANI

Modified Date: May 9, 2025 / 09:39 pm IST
Published Date: May 9, 2025 9:36 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कोलकाता बंदरगाह में सुरक्षा बढ़ाई गई।
  • पाकिस्तान से सैन्य संघर्ष को देखते हुए रक्षा प्रोटोकॉल और परिचालन सतर्कता में बढ़ोतरी की है।
  • संविदा कर्मचारियों सहित सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।

कोलकाता।India Pakistan Tension: कोलकाता के श्यामाप्रसाद मुखर्जी बंदरगाह ने पाकिस्तान के साथ चल रहे सैन्य संघर्ष के मद्देनजर अपने सुरक्षा प्रोटोकॉल और परिचालन सतर्कता में बढ़ोतरी की है। बंदरगाह के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय तथा पोत परिवहन महानिदेशालय के निर्देशों के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई। बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय के सचिव टी.के. रामचंद्रन द्वारा सभी बंदरगाह अधिकारियों के साथ डिजिटल माध्यम से एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

Read More: Car Parking Charges: घर के बाहर कार पार्क करना पड़ेगा महंगा, अब देना होगा इतना शुल्क, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

बैठक में कोलकाता बंदरगाह के अध्यक्ष राथेंद्र रमन, उपाध्यक्ष सम्राट राही, वरिष्ठ सीआईएसएफ कमांडेंट रुचि आनंद और विभागीय प्रमुखों सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के बाद, बंदरगाह के अध्यक्ष ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा के लिए बैठक की तथा कई उपायों की घोषणा की। सभी कर्मियों को सतर्क रहने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने का निर्देश दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि यद्यपि कोलकाता बंदरगाह देश के पूर्वी भाग में स्थित है और सुरक्षा संबंधी खतरे मुख्य रूप से पश्चिमी और उत्तरी क्षेत्रों में हैं, फिर भी कोलकाता बंदरगाह सुरक्षा के मोर्चे पर कोई लापरवाही नहीं बरत रहा है।

 ⁠

Read More: India pakistan war: पाकिस्तान ने शुरू की भारत से तनाव कम करने की कोशिश ! नवाज शरीफ ने अपनी सरकार को दी अनौपचारिक संपर्क की सलाह

India Pakistan Tension: रमन ने कहा, “श्यामाप्रसाद मुखर्जी बंदरगाह, कोलकाता में हमारे लोगों, संपत्ति और जहाजों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। वर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा स्थिति को देखते हुए, सतर्क और तैयार रहना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।” एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बंदरगाह ने 10 मई से 14 मई तक संविदा कर्मचारियों सहित सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। उन्हें उनके साप्ताहिक अवकाश के दिनों में भी मुख्यालय में रहने का निर्देश दिया गया है।

 


लेखक के बारे में