India pakistan war: पाकिस्तान ने शुरू की भारत से तनाव कम करने की कोशिश ! नवाज शरीफ ने अपनी सरकार को दी अनौपचारिक संपर्क की सलाह

India pakistan war: नवाज शरीफ बृहस्पतिवार देर शाम प्रधानमंत्री आवास पर हुई सुरक्षा बैठक में शामिल हुए और अपने छोटे भाई तथा मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को भारत के साथ कूटनीतिक रूप से तनाव कम करने की सलाह दी।

  •  
  • Publish Date - May 9, 2025 / 08:44 PM IST,
    Updated On - May 9, 2025 / 09:10 PM IST

image source: Britannica

HIGHLIGHTS
  • लंदन से पाकिस्तान लौट आए नवाज शरीफ 
  • 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान प्रधानमंत्री थे नवाज शरीफ 
  • प्रधानमंत्री आवास में बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक में हिस्सा लिया

लाहौर: India pakistan war ऐसे समय में जब पाकिस्तान का नागरिक और सैन्य नेतृत्व सैन्य संघर्ष के बीच भारत को जवाब देने पर जोर दे रहा है, पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा नयी दिल्ली के साथ तनाव को कम करने के लिए अनौपचारिक संपर्क को मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी।

सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख नवाज शरीफ बृहस्पतिवार देर शाम प्रधानमंत्री आवास पर हुई सुरक्षा बैठक में शामिल हुए और अपने छोटे भाई तथा मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को भारत के साथ कूटनीतिक रूप से तनाव कम करने की सलाह दी।

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में बुधवार को भारत द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। आतंकी हमले के तार सीमा पार से जुड़े थे। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान ने 15 भारतीय शहरों पर हमला करने की असफल कोशिश की।

दैनिक समाचार पत्र ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने कहा, “नवाज शरीफ चाहते हैं कि सरकार दोनों परमाणु संपन्न देशों के बीच शांति बहाल करने के लिए सभी उपलब्ध राजनयिक संसाधनों का उपयोग करे।” नवाज शरीफ ने कहा, “मैं (भारत के खिलाफ) आक्रामक रुख अपनाने के पक्ष में नहीं हूं।”

read more: India-Pak War: अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, जम्मू-कश्मीर के सांबा में सुनी गई विस्फोट की आवाज, भारतीय सेना ने गिराया पाकिस्तानी ड्रोन

लंदन से पाकिस्तान लौट आए नवाज शरीफ

एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने कहा, “नवाज शरीफ दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए लंदन से पाकिस्तान लौट आए हैं। वह पर्दे के पीछे से काम कर रहे थे… दोनों देशों के बीच अनौपचारिक संपर्क को मजबूत करने के लिये वह बृहस्पतिवार को (बैठक में शामिल हो कर) सामने आए।’’

अखबार के मुताबिक नवाज शरीफ ने भारत-पाकिस्तान तनाव का आकलन करने के लिए प्रधानमंत्री आवास में बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक में हिस्सा लिया। अखबार ने बताया कि उनके पास कोई सरकारी विभाग नहीं है, इसलिए उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी की सरकार के प्रमुख की हैसियत से बैठक में हिस्सा लिया।

1999 के कारगिल युद्ध के दौरान प्रधानमंत्री थे नवाज शरीफ

नवाज शरीफ 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान प्रधानमंत्री थे। इस बीच, शुक्रवार को नेशनल असेंबली ने सर्वसम्मति से भारत के प्रति पाकिस्तान की सैन्य प्रतिक्रिया का समर्थन किया और इसे राष्ट्रीय एकता का प्रदर्शन बताया।

read more: India Pakistan Attack News: AIIMS दिल्ली में सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच लिया गया बड़ा फैसला, आदेश जारी

‘द न्यूज इंटरनेशनल’ की खबर के अनुसार, “विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों ने सशस्त्र बलों के समर्थन में एकजुटता दिखाई तथा देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए उनके दृढ़ कार्यों की सराहना की।”

इससे पहले, पाकिस्तान ने शुक्रवार को भारतीय मीडिया में आई उन खबरों को खारिज कर दिया था कि उसने भारत में कई स्थानों पर हमले किए हैं। उसने कहा था कि ऐसे दावे ‘पूरी तरह निराधार’ हैं और ‘दुष्प्रचार अभियान’ का हिस्सा हैं।

विदेश कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान सतर्क है और शांति के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, लेकिन वह उकसाने, धमकाने या गुमराह करने के प्रयासों से नहीं डरेगा और आक्रामक कृत्यों का जवाब देने का अधिकार सुरक्षित रखता है।