भारी उद्योग मंत्रालय को बम की धमकी मिलने के बाद उद्योग भवन की सुरक्षा बढ़ायी गयी

भारी उद्योग मंत्रालय को बम की धमकी मिलने के बाद उद्योग भवन की सुरक्षा बढ़ायी गयी

भारी उद्योग मंत्रालय को बम की धमकी मिलने के बाद उद्योग भवन की सुरक्षा बढ़ायी गयी
Modified Date: May 30, 2025 / 07:20 pm IST
Published Date: May 30, 2025 7:20 pm IST

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव को शुक्रवार को एक ई-मेल मिला जिसमें उद्योग भवन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था सतर्क हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उद्योग भवन में कई केंद्रीय विभाग हैं।

केन्द्रीय सचिवालय के निकट स्थित इमारत को ‘संवर्धित विस्फोटक उपकरण’ (आईईडी) से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल दोपहर को प्राप्त हुआ, जिसके बाद सुरक्षा अधिकारियों को अपराह्न 3:15 बजे तक परिसर खाली कराना पड़ा।

 ⁠

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, उन्हें अपराह्न 1:01 बजे धमकी भरा ई-मेल मिलने की जानकारी मिली जिसके बाद विभाग की एक टीम मौके पर भेजी गई।

पुलिस ने बताया कि धमकी भरा ई-मेल उद्योग भवन स्थित मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया था।

ईमेल में कथित तौर पर इमारत को आईईडी से निशाना बनाने की योजना का उल्लेख किया गया था। सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी तथा परिसर की तलाशी के लिए बम निरोधक दस्ते को तत्काल बुलाया गया।

परिसर को खाली करा लिया गया है और खबर लिखे जाने तक तलाशी अभियान जारी थी।

भाषा

शुभम धीरज

धीरज


लेखक के बारे में