अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस के दौरे के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस के दौरे के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस के दौरे के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Modified Date: April 20, 2025 / 10:16 pm IST
Published Date: April 20, 2025 10:16 pm IST

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस के सोमवार सुबह दिल्ली आगमन के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति, उनकी पत्नी उषा और उनके तीन बच्चे – इवान, विवेक और मीराबेल चार दिवसीय भारत यात्रा पर सोमवार को सुबह 10 बजे पालम हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने अमेरिकी उपराष्ट्रपति की उच्च स्तरीय यात्रा के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार पहले ही मॉक ड्रिल आयोजित कर ली है। दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यात्रा के दौरान सब कुछ सुचारू रूप से चले और कोई अप्रिय घटना न घटे।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि दिल्ली यातायात पुलिस यह भी सुनिश्चित करेगी कि यातायात सुचारू रहे और राजधानी में उनकी यात्रा बिना किसी परेशानी के हो।

वेंस के भारत दौरे से जुड़े लोगों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दिल्ली पहुंचने के कुछ घंटों बाद वेंस और उनका परिवार स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर जाएंगे और वे पारंपरिक भारतीय दस्तकारी सामान बेचने वाले एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का भी दौरा कर सकते हैं।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में अग्रिम सुरक्षा व्यवस्था की है, जहां अमेरिकी उपराष्ट्रपति सोमवार शाम को जाएंगे। हमने परिसर की गहन जांच की है और दौरे के दिन भी हमारी टीमें परिसर में तैनात रहेंगी।’’

वेंस के सोमवार रात को दिल्ली से रवाना होने की उम्मीद है और उसके बाद वह जयपुर और आगरा जाएंगे।

भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश

नरेश


लेखक के बारे में