खूबसूरती देख तय होता था लड़कियों का रेट, 50 हजार से 3 लाख तक कीमत, खरीद फरोख्त में लिप्त शख्स गिरफ्तार

लड़कियों की खरीद फरोख्त में लिप्त अन्तर्राज्यीय तस्कर श्यामसुन्दर राणा उर्फ शंकर पात्रा को गिरफ्तार किया है। आरोपी बंगाल, छत्तीसगढ़ व उड़ीसा राज्य की गरीब लडकियों को नौकरी का झांसा देकर कोटा ओर बारां लेकर आता था जहां उनका सौदा कर देता। Seeing the beauty, the rate of girls was decided, the price ranged from 50 thousand to 3 lakh, the person involved in horse-trading arrested

खूबसूरती देख तय होता था लड़कियों का रेट, 50 हजार से 3 लाख तक कीमत, खरीद फरोख्त में लिप्त शख्स गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: February 26, 2022 12:18 pm IST

कोटा ।trafficking of girls: बपावर कलां थाना पुलिस ने शुक्रवार को लड़कियों की खरीद फरोख्त में लिप्त अन्तर्राज्यीय तस्कर श्यामसुन्दर राणा उर्फ शंकर पात्रा को गिरफ्तार किया है। आरोपी बंगाल, छत्तीसगढ़ व उड़ीसा राज्य की गरीब लडकियों को नौकरी का झांसा देकर कोटा ओर बारां लेकर आता था जहां उनका सौदा कर देता।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

पुलिस ने बताया कि 17 फरवरी, 2022 को एक नाबालिग लड़की ने थाना बपावर कलां में शिकायत की वह जिला मयूरभंज उडीसा की रहने वाली है। 11 फरवरी को शंकर पात्रा किसी कम्पनी में काम दिलाने के बहाने बारां लेकर आया ओर उसे भूलभूलैया चौराया बारां निवासी देवकरण सेन के पास ले गया। जहां सत्यनारायण धाकड़ नामक शख्स और देवकरण उसे बांरा से बपावर कलां लेकर गये। दोनों ने उसे कुन्जबिहारी मीणा निवासी नयापुरा, थाना बपावर को बेच दिया। कुन्जबिहारी ने शाम को मांग भर व मंगलसूत्र पहना कर जबरन शादी की और रात को दुष्कर्म किया। दिन में मौका पाकर कुंजबिहारी के घर से लड़की भाग निकली।

 ⁠

read more: सृष्टि को लगा 16 करोड़ का जोलजेस्मा इंजेक्शन, गंभीर बीमारी से ग्रसित है 24 महीने की बच्ची, SECL की मदद से हुआ संभव
पुलिस ने नाबालिग से जबरन शादी व दुष्कर्म करने के आरोप में कुंजबिहारी मीणा(24) और सत्य नारायण धाकड निवासी नयापुरा थाना बपावर कलां को 21 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में वांछित दलाल व लड़की की खरीद फरोख्त में शामिल अपराधी की तलाशी के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।

read more: ‘पति सीमा पर तैनात और आप दूसरे आदमी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहीं’, HC ने महिला को लगाई फटकार
टीम ने बारां जिले में भूलभूलैया चौराहे पर श्यामसुन्दर राणा उर्फ शंकर पात्रा को दबोच लिया। पूछताछ में सामने आया कि वह लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर बंगाल, ओड़िसा व छतीसगढ़ से बहला पुसलाकर कर लाता है तथा राजस्थान में कोटा व बारां में लडकियों की डिमांड ज्यादा होने से यहां पर लेने वाले ज्यादा मिलने व पैसे अच्छे मिलने से बेच देता है। देवकरण सेन से बात कर वह नाबालिग लड़की को लेकर बांरा आया। जहां पर 50 हजार रुपये में लड़की का सौदा हुआ था। जिसके बाद में आज देवकरण से लड़की के सौदे के पैसे लेने आया था।

read more: hhattisgarh – Madhya Pradesh की अहम खबरें | देखिए आज क्या रहेगा खास | 26 February 2022
अपराधी इतना शातिर था कि उसने लड़की व लड़की की खरीद फरोख्त करने वालों को भी अपना शंकर पात्रा बताया तथा उसने इस पहचान उजागर न हो इसलिए अपने फर्जी नाम पते के आधार कार्ड में फोटो एडिट कर के अपना फोटो लगाकर आधार कार्ड भी बना रखा था। तथा पीड़ित लडकी नाबालिग होने पर भी उसको बालिग दिखाने के लिऐ भी पीड़िता के आधार कार्ड में उसकी जन्म तिथि को एडिट कर दिया। ताकि उसको बेचने में कोई कठिनाई नहीं आये।

श्यामसुन्दर राणा उर्फ शंकर पात्रा से पूछताछ में पता चला है की वह 04 लडकियों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेचने के मामले मे जमशेदपुर झारखण्ड में जनवरी 2022 में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद उस प्रकरण में जमानत पर आजाद चल रहा था।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com