Will Seema Haider's husband come to India from Pakistan?
नई दिल्ली: पूरा देश हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर सभी स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले अपने घरो पर तिरंगा लगाकर अपने देशभक्ति का परिचय दे रहे है। तो फिर ऐसे में सीमा हैदर कैसे पीछे रहती? जी हां पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर भी देशभक्ति की रंग में रंगी नजर आई। (Seema Haider Pakistan Murdabad Nara Video) उनसे और सचिन ने अपने घर पर तिरंगा भी फहराया। इतना ही नहीं बल्कि सीमा एक वीडियों में अपने बच्चो के साथ पकिस्तान मुर्दाबाद और हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए नजर आई।
रणदीप सुरजेवाला के इस बयान पर मचा बवाल, जानें किसे बताया राक्षस और किसको दे दिया श्राप
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक सीमा हैदर और सचिन ने रबुपुरा स्थित अपने घर पर तिरंगा फहराया और इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये गए। (Seema Haider Pakistan Murdabad Nara Video) खुद सीमा हैदर भी बच्चों के साथ नारे लगाते दिखाई दीं। इतना ही नहीं, सीमा अपने माथे पर चुनरी भी बांधे हुई थीं, बच्चे भी ‘जय माता दी’ की चुनरी गले में लगाये हुए थे।